Advertisement

PM मोदी ने गिनाई ये 10 उपलब्धियां, बोले- गरीबों की अमीरी को शत-शत नमन

PM मोदी ने लाल किले से दिए अपने भाषण में अपने सालभर के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. प्रधानमंत्री जन-धन योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक अकाउंट तो फाइनेंशियल इन्क्लूजन के लिए प्रारंभिक बिंदू हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

PM मोदी ने लाल किले से दिए अपने भाषण में अपने सालभर के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. प्रधानमंत्री जन-धन योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक अकाउंट तो फाइनेंशियल इन्क्लूजन के लिए प्रारंभिक बिंदू हैं. गरीबों के 17 करोड़ खातों में 20 हजार करोड़ रुपए जमा हुए. मैं गरीबों की अमीरी को शत-शत नमन करना चाहता हूं. मोदी ने अपने भाषण के दौरान ये 10 उपलब्धियां गिनाईं-

Advertisement

1. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 17 करोड़ खाते खुले. इनमें 20 हजार करोड़ रुपए जमा हुए.
2. मन की बात, MyGov, नागरिकों से चिट्ठी जैसी योजनाएं शुरू कर जनभागीदारी बढ़ाई.
3. एक साल में 2.62 लाख स्कूलों में 4.25 लाख शौचालय बनाए. खास तौर पर बच्चियों के लिए.
4. हमारा स्वच्छ भारत अभियान सफल रहा, जिसने हर क्षेत्र के लोगों के दिलों को छुआ है.
5. सरकार बनते ही सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत कालेधन की जांच के लिए SIT बनाई.
6. सरकार ने कोल ब्लॉक की नीलामी की. इससे सरकारी खजाने में 3 लाख करोड़ रुपए आएंगे.
7. हमारे Give It Up कैंपने के बाद 20 लाख लोगों ने एलपीजी पर अपनी सब्सिडी छोड़ दी.
8. हमारी सरकार बनने से पहले सीबीआई में सिर्फ 800 केस दर्ज थे. हमने 1800 केस दर्ज कराए.
9. प्रधानमंत्री बीमा योजना और अटल पेंशन योजना शुरू की, 100 दिन में 10 करोड़ लोगों को फायदा.
10. हमने महंगाई को रोकने के लिए कई उपाय किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement