Advertisement

PM मोदी ने केजरीवाल से पूछा, अब कैसी है आपकी तबीयत?

मौका था राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार समारोह का और उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हो गई. इस छोटी सी मुलाकात में प्रधानमंत्री केजरीवाल से उनकी सेहत के बारे में पूछना नहीं भूले.

केजरीवाल और मोदी की मुलाकात की फाइल फोटो केजरीवाल और मोदी की मुलाकात की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

मौका था राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार समारोह का और उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हो गई. इस छोटी सी मुलाकात में प्रधानमंत्री केजरीवाल से उनकी सेहत के बारे में पूछना नहीं भूले.

जब मोदी ने कसा था केजरीवाल की खांसी पर तंज

मोदी ने केजरीवाल से पूछा, 'अब आपकी तबीयत कैसी है?' केजरीवाल ने जवाब दिया, 'सर मैं अब ठीक हूं.' इससे पहले भी जब दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी तो मोदी ने केजरीवाल से उनकी खांसी के बारे में पूछा था और उन्हें बंगलुरु के डॉक्टर नागेंद्र से इलाज कराने की सलाह दी थी. केजरीवाल हाल में बंगलुरु के एक नैचुरोपैथी सेंटर से इलाज कराकर आए हैं.

Advertisement

पार्टी में सब ठीक है, बोले केजरीवाल
बाद में केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में आम आदमी पार्टी में चल रहे घमासान को लेकर जवाब दिया. केजरीवाल ने कहा, 'हमारी पार्टी में सब ठीक चल रहा है.' उन्होंने बताया कि वो 5 अप्रैल को एक एंटी करप्शन हेल्पलाइन लॉन्च करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement