Advertisement

न्यूयॉर्क में टॉप कंपनियों के सीईओ से मिले PM मोदी, मेक इन इंडिया के लिए दिया निवेश का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा के दौरान भारत में निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्र‍ित कर रहे हैं. वे न्यूयॉर्क में उद्योग जगत की हस्त‍ियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

टॉप CEOs के साथ पीएम मोदी टॉप CEOs के साथ पीएम मोदी
aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 24 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा के दौरान भारत में निवेश और व्यापार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्र‍ित कर रहे हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क में उद्योग जगत की हस्त‍ियों के साथ बैठक की.

PM मोदी ने गुरुवार को वित्तीय क्षेत्र से संबंधित एक अहम बैठक में भाग लिया. बैठक में भारत में निवेश करने को इच्छुक टॉप CEO शामिल रहे.

कारोबार जगत की ये हस्त‍ियां मीटिंग में शामिल...
इस गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों में जेपी मॉर्गन के जैमी डिमॉन और एआईजी इंश्योरेंस के पीटर हैनकॉक जैसी कारोबारी हस्ती शामिल हैं. इसमें शामिल होने वाले अन्य मुख्य कार्यकारी अधिकारियों में शामिल हैं- ब्लैकस्टोन के स्टीव स्क्वोर्जमैन, वारबर्ग पिनकस के चार्ल्स काए, केकेआर के हेनरी क्रैविस, जनरल अटलांटिक के बिल फोर्ड, टाइगर ग्लोबल के चेज कोलमैन और एनवाई स्टेट कॉमन रिटायरमेंट फंड के विकी फुलर.

वॉल स्ट्रीट के मुख्य कार्यकारी निवेश के इच्छुक
वॉल स्ट्रीट के टॉप CEO ने भारत में स्टार्ट अप्स (शुरुआत करने वाली कंपनियों) में निवेश की इच्छा जताई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की तर्ज पर स्टार्ट अप्स को एक नया नाम ‘व्यक्तिगत क्षेत्र’ दिया है.

Advertisement

PMO के बयान में कहा गया है, ‘कई मुख्य कार्यकारियों ने भारत के स्टार्ट अप क्षेत्र के प्रति काफी रुचि दिखाई. उन्होंने उद्यमों व नवोन्मेषी स्टार्ट अप्स में निवेश की मंशा जताई है.’

अमेरिकी मुख्य कार्यकारियों ने प्रधानमंत्री द्वारा भारत में कारोबार में सुगमता के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की. इसके अलावा उन्होंने बुनियादी ढांचा विकास और डिजिटल इंडिया पहल का भी स्वागत किया.

अफसरशाही की अड़चनों पर चिंता
मुख्य कार्यकारियों ने कहा कि भारत में निवेश के बारे में कराधान और अफसरशाही की अड़चनें अभी भी चिंता का विषय हैं. प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष जताया कि गोलमेज में सभी मुख्य कार्यकारियों ने न केवल भारत की संभावनाओं के बारे में बोला, बल्कि उन्होंने उसमें भरोसा भी जताया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मीडिया को अमेरिका में पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी दी थी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मीटिंग की एक फोटो ट्व‍िटर पर डाली है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement