Advertisement

गांधीनगर रेलवे स्टेशन को चमकाने के लिए पीएम मोदी के ये बड़े ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए भूमिपूजन किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे में तेजी से विकास हो रहा है. भूमिपूजन के मौके पर पीएम मोदी के साथ रेल मंत्री सुरेश प्रभु मौजूद थे.

भूमिपूजन के मौके पर पीएम मोदी के साथ सुरेश प्रभु भूमिपूजन के मौके पर पीएम मोदी के साथ सुरेश प्रभु
गोपी घांघर
  • गांधीनगर,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए भूमिपूजन किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे में तेजी से विकास हो रहा है. भूमिपूजन के मौके पर पीएम मोदी के साथ रेल मंत्री सुरेश प्रभु मौजूद थे. गुजरात सरकार ने 250 करोड़ रुपये की लागत से गांधीनगर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास करने का निर्णय किया है.

Advertisement

दरअसल गुजरात के गांधीनगर में देश का पहला ऐसा 5 स्टार होटल बनने जा रहा है, जो रेलवे ट्रैक के ऊपर हवा में होगा. इस होटल में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी. होटल में कुल 300 कमरे होंगे. गांधीनगर में रेलवे ट्रैक के ऊपर बनने वाले इस फाइव स्टार होटल के लिए गुजरात सरकार और रेल मंत्रालय की कंपनी आईआरएसडीसी के बीच करार हुआ है.

ये होटल गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य का हिस्सा है, इसमें गुजरात सरकार की हिस्सेदारी 74 फीसदी और रेलवे की हिस्सेदारी 26 फीसदी होगी. होटल से गांधीनगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक 110 मीटर लंबे सब-वे बनाए जाएंगे. वहीं विकलांगों के लिए 3 लिफ्ट और 2 एस्केलेटर भी होंगे.

इस मौके पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में सब से ज्यादा फोरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट रेलवे के क्षेत्र में आया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे में सुरक्षा काफी अहम मुद्दा है, जिसे लेकर बदलाव और जरूरी सहूलियत को लाने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement

वहीं सुरेश प्रभु ने कहा कि गांधीनगर रेलवे स्टेशन को नवीनीकरण का काम आने वाले दो वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा. रेलमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से अपील है कि 2019 में वो इस होटल और रेलवे स्टेशन के उद्घाटन का टाइम भी अभी से बुक कर दें. गुजरात में गांधीनगर के बाद अहमदाबाद और सूरत में भी ऐसे होटल खोलने का प्रस्ताव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement