Advertisement

यूपी के BJP सांसदों से नाश्ते पर कामकाज का हिसाब लेंगे PM मोदी

सभी सांसदों से उनके क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाएं जनता तक कितनी पहुंची हैं और उनमें सुधार की क्या अवशकता है, इस पर भी सुझाव मांगे जा सकते हैं. पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों को सुबह साढ़े नौ बजे अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर बुलाया है.

पीएम मोदी पीएम मोदी
हिमांशु मिश्रा/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के सभी बीजेपी सांसदों को नाश्ते पर बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री सभी सांसदों से एक औपचारिक बातचीत में यूपी सरकार के कामकाज का फीडबैक लेंगे. इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहेंगे.

राज्य में कामकाज का लेंगे हिसाब

सभी सांसदों से उनके क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाएं जनता तक कितनी पहुंची हैं और उनमें सुधार की क्या अवशकता है, इस पर भी सुझाव मांगे जा सकते हैं. पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के सभी सांसदों को सुबह साढ़े नौ बजे अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर बुलाया है.

Advertisement

पहले भी हो चुकी है मीटिंग

इसी तरह की यूपी के सांसदों के साथ मीटिंग में पीएम ने सांसदों से पूछा था की कितने सांसद एलइडी बल्ब का इस्तेमाल करते हैं, तब एक या दो सांसदो ने ही हाथ उठाकर कहा था कि वो LED बल्ब का इस्तेमाल करते हैं.

चुनाव में जीत की दी थी बधाई

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मार्च माह में पीएम मोदी ने यूपी के सांसदों को नाश्ते पर बुलाकर बधाई दी थी. इस दौरान पीएम ने सांसदों के साथ अपने राजनीतिक सफर के पुराने किस्से भी साझा किए थे और सांसदों को सदन में रहने की नसीहत भी दी थी.

सांसदों को दी थी ये नसीहत

तब प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. साथ ही सांसदों को इलाके की जनता से जुड़ने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेने को कहा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement