
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फ्रांस की अंतरिक्ष एजेंसी की अपनी यात्रा के दौरान अपने आसपास जुटे भारतीय छात्रों के साथ सेल्फी खींची.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट किया, 'युवा आमतौर पर सेल्फी चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी में जुटे भारतीय छात्रों का मन रखते हुए उनके साथ सेल्फी ली.' मोदी तीन देशों के अपने दौरे के पहले चरण में गुरुवार को फ्रांस पहुंचे थे. उन्होंने कल फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ बातचीज की और उद्योगपतियों से भी मिले. अपने नौ दिनों के विदेश दौरे के तहत मोदी अब जर्मनी और उसके बाद कनाडा की यात्रा करेंगे.
-इनपुट भाषा