Advertisement

पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात, अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई

दुनिया की सुपरपॉवर कहे जाने वाले अमेरिका में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार को जीत की बधाई देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने ट्वीट कर अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति चुने जाने पर डोनाल्ड ट्रंप को मुबारकबाद दी.

ट्रंप-मोदी ट्रंप-मोदी
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की है. पीएम ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. इससे पहले नतीजे आने के बाद भी पीएम मोदी ने ट्रंप को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति चुने जाने पर डोनाल्ड ट्रंप को मुबारकबाद दी.

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अपने चुनाव अभियान के दौरान आपके द्वारा भारत के लिए बोले गई बातों के लिए शुक्रिया. उन्होंने कहा कि भारत के लिए जिस तरह आपने दोस्ती का इजहार किया हम उसके लिए आभारी हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि हम आपके साथ काम करने का इंतजार करेंगे. हम भारत और अमेरिका के रिश्तों को साथ मिलकर नई ऊचांईयों पर पहुंचाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement