Advertisement

पीएम मोदी बोले- हिमाचल के हर घर में है वीर, दुनिया में अब इजरायल नहीं हमारी सेना की चर्चा

हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी के लोकसभा के सांसद को 'छोटी काशी' में सर झुकाने का अवसर मिला. पीएम मोदी तीन जल विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन करने मंगलवार को यहां पहुंचे. पीएम ने परियोजनाओं का लोकार्पण किया अब मड्डल मैदान में रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम बनने के बाद मंगलवार को मोदी पहली बार हिमाचल आए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सबा नाज़
  • मंडी,
  • 18 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी के लोकसभा के सांसद को 'छोटी काशी' में सर झुकाने का अवसर मिला. पीएम मोदी तीन जल विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन करने मंगलवार को यहां पहुंचे. पीएम बनने के बाद मंगलवार को मोदी पहली बार हिमाचल आए हैं.

पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत में कहा कि 'हिमाचल आने में मुझे वक्त लग गया. लेकिन अपनों से मिलने में देरी मायने नहीं रखती.' वहीं उन्होंने कहा कि 'अटल जी के हाथों से शुरू हुए काम के लोकार्पण के लिए मुझे यहां आने का अवसर मिलेगा मैंने नहीं सोचा था.'

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सेना के लक्षित हमलों की तुलना आज इजरायली तर्ज के अभियानों से की और कहा कि भारतीय बलों ने दिखा दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने कहा, इन दिनों देशभर में हमारी सेना के पराक्रम की चर्चा की जा रही है. पूर्व में हम सुना करते थे कि इजरायल ने यह किया है. राष्ट्र ने देखा है कि भारतीय सेना किसी से भी कम नहीं है. इजरायल दुश्मन देशों और आतंकी संगठनों के खिलाफ लक्षित हमलों के लिए जाना जाता है.

मोदी हिमाचल प्रदेश में एक रैली में बोल रहे थे जहां उन्होंने तीन पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन किया. लक्षित हमलों का मुद्दा राजनीतिक हल्कों में चर्चा का विषय बना हुआ है. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि भाजपा और इसकी सरकार द्वारा इसका इस्तेमाल राजनीतिक लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है. बीजेपी इस आरोप से इनकार करती रही है. उसका कहना है कि वह सेना का मनोबल बढ़ाने और प्रधानमंत्री की मजबूत इच्छाशक्ति को रेखांकित करने के लिए मुद्दे को जनता तक ले जा रही है.

Advertisement

सशस्त्र बलों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक रैंक एक पेंशन के वायदे को पूरा किया है जो 40 साल से अधिक समय से लटका हुआ था. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने लंबे...चौड़े वायदे कर लोगों को बहकाया और उनमें से कुछ ने इस संबंध में 200 करोड़ से 500 करोड़ रपये तक आवंटित भी किए, लेकिन इस बारे में कोई विश्लेषण नहीं किया कि कितनी लागत आएगी और इसे किस तरह अंजाम दिया जाएगा.

 

पीएम मोदी की रैली से अहम बातें-

1. हिमाचल में मैंने देखा है संगठन का काम.

2. हिमाचल देव भूमि भी, वीर भूमि भी.

3. हिमाचल के हर घर में एक वीर बसता है.

4. भारतीय सेना किसी से कम नहीं.

5. सेना की ताकत पर हमें गर्व.

6. हमारी सेना के पराक्रम की चर्चा दुनियाभर में हो रही है.

7. पहले दुनिया में होती थी इजरायल की चर्चा अब भारत का नाम सबकी जुबां पर.

8. यहीं मैंने की थी वन रेंक वन पेंशन की बात, एक किश्त चुका भी दी.

9. सतलुज में बहते पानी को अटल जी ने दी दिशा.

10. पार्वती कमाल का प्रोजेक्ट.

Advertisement

11. कभी नहीं सोचा था पीएम को चलाना पड़ेगा पुरातत्व विभाग.

12. हमने पुरानी फाइलें ढूंढ़कर परियोजनाएं फिर से शुरू करवाई.

13. धूमल जी की पहचान बनी सड़कों का जाल बिछाने वाले मुख्यमंत्री.

14. बीजेपी के मुख्यमंत्रियों ने पानी और सड़कों के लिए खुद को खपा दिया.

15. दिल्ली में बैठी सरकार हर मुद्दे पर करती है काम.

16. शौचालय से विद्युत परियोजना तक हर मुद्दे पर करते हैं काम.

17. LED बल्ब से हिमाचल में हर रोज 1 करोड़ की बचत.

18. नांगल बांध प्रोजेक्ट की फाइल 35 साल से धूल में अटी हुई है.

अहम है मोदी का मंडी दौरा
प्रधानमंत्री का मंडी दौरा विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है. पड्डल में होने वाली रैली को बीजेपी ने राजनीतिक परिवर्तन का नाम दिया है. मोदी के दौरे से प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदलने की उम्मीद है. मोदी के एक दिवसीय दौरे को लेकर प्रदेश के लोगों को कई उम्मीदें भी हैं. लेह रेललाइन की घोषणा को लेकर प्रदेश के लोग उत्साहित हैं.

अगले साल है चुनाव
मोदी का मंडी दौरा खास है क्योंकि राज्य में अगले साल चुनाव हैं और बतौर प्रधानमंत्री हिमाचल में ये उनका पहला दौरा है. मोदी के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल भी होंगे. पीएम मोदी हिमाचल के मंडी के बाद पंजाब के लुधियाना भी जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement