Advertisement

पीएम ने राष्ट्र को दी विश्व रेडियो दिवस की बधाई

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'विश्व रेडियो दिवस पर रेडियो प्रेमियों को बधाई. रेडियो संचार एक बहुत ही सुंदर माध्यम है, जिसने इतने वर्षो तक कई लोगों के जीवन को छुआ है.'

लव रघुवंशी/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्र को विश्व रेडियो दिवस पर बधाई दी. मोदी ने कहा कि रेडियो संचार का एक बहुत ही बेहतरीन साधन है.

ट्वीट कर दी बधाई
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'विश्व रेडियो दिवस पर रेडियो प्रेमियों को बधाई. रेडियो संचार एक बहुत ही सुंदर माध्यम है, जिसने इतने वर्षो तक कई लोगों के जीवन को छुआ है.'

Advertisement

 

प्रधानमंत्री ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मैं रेडियो जगत में काम करने वाले लोगों की रचनात्मकता और समर्पण को सलाम करता हूं. हमारा मनोरंजन बनाए रखने और जानकारी देते रहने के लिए आपका धन्यवाद.'

 

'मन की बात' का अनुभव खास: पीएम
मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा था कि रेडियो कार्यक्रम का अनुभव उनके लिए खास है, क्योंकि इससे लोगों के साथ उनका रिश्ता और भी गहरा हुआ है.

 

विश्व रेडियो दिवस को प्रतिवर्ष 13 फरवरी को मनाया जाता है. यह मनोरंजन और जानकारी प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. रेडियो लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने और उन्हें सशक्त बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement