Advertisement

सियाचिन ग्लेशि‍यर की ऊंचाईयों से मोदी ने राष्ट्रपति और देशवासियों को दी दिवाली की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध मैदान सियाचिन के दौरे पर पहुंचे. मोदी ने ट्विटर के जरिए सियाचिन की बर्फीली ऊंचाईयों से भारतीय सेना के वीर जवानों के साथ सभी देशवासियों और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिवाली की शुभकामनाएं भेजी.

नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
aajtak.in
  • सियाचिन,
  • 24 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध मैदान सियाचिन के दौरे पर पहुंचे. मोदी ने ट्विटर के जरिए सियाचिन की बर्फीली ऊंचाईयों से भारतीय सेना के वीर जवानों के साथ सभी देशवासियों और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिवाली की शुभकामनाएं भेजी.

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को फोन करके दिवाली की शुभकामनाएं दी. इसके बाद उन्होंने बकायदा ट्वीट करके बताया कि उन्होंने दीपावली के मौके पर राष्ट्रपति को शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि यह प्रणब दा को मिला दिवाली का सबसे अनोखा ग्रीट होगा.

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि शायद यह पहला मौका होगा, जब किसी प्रधानमंत्री को दिवाली के पावन पर्व पर सेना के जवानों के साथ समय बिताने का अवसर मिला हो. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘सियाचिन ग्लेशियर की बर्फीली चोटियों और सेना के बहादुर जवानों व अधि‍कारियों के साथ मैं सभी को दिवाली की बधाई देता हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement