
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दक्षिण मुंबई में एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल का उद्घाटन किया. यह अस्पताल 90 वर्ष पुराना है, और रिलायंस फाउंडेशन ने इसका पूरी तरह फिर से निर्माण किया है.
अब एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल 19 मंजिल के एक अत्याधुनिक टॉवर में बदल गया है, जिसमें दो हेरिटेज विंग हैं. फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी हैं. इसकी स्थापना 1925 में मुंबई के प्रथम जनरल अस्पताल के रूप में हुई थी. महात्मा गांधी भी इस अस्पताल में कई बार आ चुके हैं.
इस पुनर्निर्मित अस्पताल में जॉन हॉपकिंस, एमडी एंडर्सन कैंसर सेंटर, मेसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल और युनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया का सहयोग है. इस अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. अस्पताल वंचितों के लिए अपनी क्षमता का पांचवां हिस्सा आरक्षित रखेगा और जरूरतमंदों को 10 प्रतिशत बिस्तर मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे और 10 प्रतिशत सस्ते दरों पर.
उद्घाटन समारोह में कई अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, आमिर खान, किरण राव, सैफ अली खान, करीना कपूर, सोनू निगम, आशा भोंसले, सचिन तेंदुलकर, अंजलि तेंदुलकर, अनिल कुंबले आदि कई सितारे भी शामिल हुए थे.
- इनपुट IANS से