Advertisement

दौरा इजरायल का, प्रचार हिमाचल प्रदेश का, यहां भी संदेश देने से नहीं चूके मोदी

हिमाचल के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी को इजरायल में हिमाचली टोपी पहनने के लिए धन्यवाद दिया है. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर हिमाचली टोपी को पीएम के सिर का ताज बताया है.

होलोकॉस्ट म्यूजियम में मोदी होलोकॉस्ट म्यूजियम में मोदी
केशवानंद धर दुबे
  • येरूशलम,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐतिहासिक दौरे पर तीन दिनों के लिए इजरायल पहुंचे हुए हैं. आजादी के बाद यह पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री इजरायल के दौरे पर पर है. दौरे के पहले दिन ही मोदी ने यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया लेकिन उन्होंने होलोकॉस्ट म्यूजियम में हिमाचली टोपी सिर पर पहन रखी थी जो चर्चा का विषय बन गई है.

Advertisement

हिमाचल के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी को इजरायल में हिमाचली टोपी पहनने के लिए धन्यवाद दिया है. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर हिमाचली टोपी को पीएम के सिर का ताज बताया है.

आपको बता दें कि हिमाचल में इसी साल अगस्त-सितंबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में मोदी का इजरायल में हिमाचल की पहचान मानी जाने वाली टोपी पहनना चुनाव को सुगबुगाहट को और तेज कर रहा है. हिमाचल में फिलहार वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. लेकिन अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल भी बीजेपी की सरकार में राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के बड़े नेताओं ने हिमाचल में रैलियां और जनसभाओं को दौर शुरू कर दिया है. पिछले 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में जनसभा को संबोधित किया था. उसके बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी पालमपुर का दौरा किया था. सात जुलाई को चंबा में अमित शाह की रैली होनी है. साथ ही मध्य प्रदेश की सीएम शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ और रमन सिंह का भी जुलाई महीने के महीने में रैलियों का कार्यक्रम है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement