Advertisement

भारतीय समुदाय के बीच पीएम मोदी ने गिनाई उपलब्धियां, याद किए इजरायल से सदियों पुराने रिश्ते

इजरायल की ऐतिहासिक यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां रहने वाले भारतीय प्रवासियों से तेल अवीव कन्वेंशन सेंटर में मुखातिब हुए. प्रधानमंत्री को सुनने के लिए वहां करीब पांच हजार भारतीय पहुंचे.

इजरायल की राजधानी तेल अवीव में भारतीय समुदाय को संबोधित करते पीएम मोदी इजरायल की राजधानी तेल अवीव में भारतीय समुदाय को संबोधित करते पीएम मोदी
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • येरुशलम,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

इजरायल की ऐतिहासिक यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां रहने वाले भारतीय प्रवासियों से तेल अवीव कन्वेंशन सेंटर में मुखातिब हुए. प्रधानमंत्री को सुनने के लिए वहां करीब पांच हजार भारतीय पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियां तो गिनवाई हीं साथ ही साथ तीन बड़ी सौगातें भी दीं. मोदी ने मंच से ओसीआई कार्ड के नियमों में राहत, इंडियन कल्चरल सेंटर खोलने की घोषणा तो की ही भाषण के अंत में उन्होंने दिल्ली-मुंबई-तेल अवीव विमान सेवा जल्द शुरू होने की घोषणा भी की.

Advertisement

इजरायल से मिलने कई साल लग गए

इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ये ह्यूमन नेचर है कि जब कोई व्यक्ति किसी चहेते से बहुत दिन बाद मिलता है तो कहता है बहुत दिन बाद मुलाकात हुई फिर कहते हैं कि कैसे हो. ये कैसे हो पहला वाक्य ही कनक्लूजन के साथ जुड़ा होता है जो व्यक्ति के हालचाल के साथ यह भी शिकायत कर देता है कि बहुत दिन बाद मिले. मैं आपके साथ वही संवाद करना चाहता हूं कि बहुत दिन बाद मिले, सच ये है कि मिलने में कई साल लग गए. दस बीस साल नहीं 70 साल लग गए.

मोदी और नेतन्याहू में समानता

पीएम मोदी ने कहा, भारत की स्वतंत्रता के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री आज इजरायल की धरती पर है. इस अवसर पर इजरायल के प्रधानमंत्री और मेरे दोस्त नेतन्याहू मेरे साथ उपस्थित हैं. उन्होंने जैसा सम्मान मुझे दिया है वो भारत के सवा सौ करोड़ लोगों का सम्मान है. ऐसे सम्मान को कोई कभी भी भुला नहीं सकता. हम दोनों में एक समानता यह भी है कि हम दोनों ही अपने-अपने देश की स्वतंत्रता के बाद जन्मे हैं. यानि मैं भारत की स्वतंत्रता के बाद जन्मा और नेतन्याहू इजरायल की स्वतंत्रता के बाद.

Advertisement

भारत-इजरायल संबंध सदियों पुराने

उन्होंने कहा, कल रात्रि भोजन के बाद जो मेरी आवभगत की मैं उसे सदैव याद रखूंगा. हम दो दोनों देशों के बीच भले ही रिश्तों के 25 साल हुए हैं लेकिन भारत और इजरायल कई सालों से गहरे जुड़े हुए हैं. मुझे बताया गया है कि महान भारतीय संत लंबे समय तक येरुशलम में साधना की थी. बाद में ये जगह तीर्थस्थल बनी.

पीएम मोदी ने साथ ही कहा कि भारत और इजरायल का ये साथ परंपराओं का है. ये साथ भरोसा और मित्रता का भी है. हमारे त्यौहारों में भी एक अद्भूत समानता है. भारत में होली मनती है तो यहां परीम मनाया जाता है. भारत में दिवाली मनाई जाती है तो यहा अनुगा मनाया जाता है.

पीएम मोदी ने कहा, भारतीय टीम के खिलाड़ी भी इस अवसर पर यहां मौजूद हैं. मेरी उन सबको शुभकामनाएं हैं. मैं इजरायल की शौर्यता को प्रणाम करता हूं. किसी भी देश का आकार नागरिकों का भरोसा तय करता है. संख्या और आकार उतना मायना नहीं रखता ये इजरायल ने करके दिखाया है. साबित किया है.

उन्होंने कहा, कल रात को मेरे मित्र प्रधानमंत्री नेतन्याहू के यहां खाने पर गया था. बहुत ही अच्छा माहौल था. भारतीय समय के मुताबिक सुबह ढाई बजे तक हम बातचीत करते रहे. वापस आते समय उन्होंने मुझे एक तस्वीर भेंट की जिसमें पहले विश्वयुद्ध का दृश्य था.

Advertisement

भारत में हर क्षेत्र में यहूदियों ने दिया योगदान

पीएम मोदी ने साथ ही कहा, यहूदी समुदाय के लोग भारत में बहुत कम संख्या में रहे हैं. लेकिन जिस भी क्षेत्र में रहे हैं उन्होंने अपनी उपस्थिति बहुत ही महत्वपूर्ण तरीके से दर्ज कराई है. फिल्म में भी यहूदियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. भारतीय समुदाय के प्रति उनका प्रेम ही उन्हें यहां खींच लाया है. मुझे याद है भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में भी ज्यूस समुदाय के एक मेयर रह चुके हैं. यह वह समय था जब मुंबई को बॉम्बे कहा जाता था. भारत में भी बहुत कम लोगों को पता होगा कि ऑल इंडिया रेडियो की जो सिग्नेचर ट्यून है वह एक ज्यूस ऑल्टर ने कंपोज किया था. वे यहूदी बाद में थे पहले भारतीय थे. जब वे इजरायल आए तो साथ में भारतीय संस्कृति साथ लाए. वे आज भी भारत से जुड़े हुए हैं. मुझ खुशी है कि यहां माई ओली मराठी पत्रिका का प्रकाशन होता है. दक्षिण भारत से आए लोग यहां ओणम मनाते हैं.

'इजरायल में भारतीय समुदाय ने छोड़ी छाप'

इजरायल में बसे भारतीयों के योगदान को रेखांकित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारतीय समुदाय ने यहां हेल्थ और कृषि सेक्टर में छाप छोड़ी. हर हिन्दुस्तानी को आज आप पर गर्व है. इजरायली डिफेंस फोर्सेज या डिफेंस की ट्रेनिंग बहुत पहले से मिलने लगती है. इनोवेशन के प्रति इजरायल की गंभीरता इसी से साबित होती है कि अब तक किसी भी राष्ट्र के मुताबिक इनोवेटिव का क्या महत्व है ये इजरायल से पता चलता है. इजरायल ने इनोवेटिव के जरिए पूरे विश्व को चौंका दिया है. अनेक क्षेत्रों में अपने नए-नए इनोवेशन में इजरायल ने दुनिया के बड़े-बड़े देशों के पीछे छोड़ दिया है. इजरायल को ऐसे ही स्टॉर्टअप कंट्री नहीं कहा जाता है. इसके पीछे सिद्धि है.

Advertisement

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपनी सरकार का कामों का ब्योरा देते हुए कहा, मेरी सरकार का मंत्र था वन नेशन वन टैक्स वन मार्केट का सपना पूरा हो चुका है. 1 जुलाई से अब पूरे भारत में एक ही प्रकार का टैक्स लगेगा. टैक्स सिस्टम पहले उलझा हुआ था. हर कोई परेशान था. जैसे सरदार पटेल ने राजे रजवाड़ों को मिलाकर एकीकरण किया था 2017 में आर्थिक एकीकरण सफल हुआ. स्पेक्ट्रम की नीलामी की पारदर्शी प्रकिया से की. हमने अर्थव्यव्स्था में सिस्टमेटिक रिफॉर्म का भी प्रावधान किया.

हर भारतीय को 2022 तक घर देने का सपना

उन्होंने कहा, 2022 हमें भूलना नहीं चाहिए. 2022 आजादी के 75 साल हो रहे हैं. आजादी के लिए मर मिटने वाले लोगों ने आजाद भारत के लिए जो सपने देखे थे, 2022 तक भारत को ऊपर ले जाना है. 2022 तक हर गरीब को जिसके पास अपना घर नहीं है. हमारा सपना है कि 2022 तक उसके पास घर हो. घर में पानी हो. हमने रियल स्टेट को भी इस सपने को साकार करने में लगाया. विदेशी निवेश को बढाया. बैंकिंग सिस्टम को भी मजबूत करने में विशेष बल दिया. हमने देश के अंदर महत्वपूर्ण कानून बनाए. आज बैंकरप्ट एक कानून है जिसकी जरूरत कई सालों से थी. हमने नियमों में भी सरलता लाने की कोशिश की. मिनिमम गवर्नमेंट की विधा पर काम किया. लोगों को छोटी छोटी चीजों के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े इस पर काम किया जा रहा है. 2014 से पहले एक कंपनी को इनकॉपरेट करने के लिए महीना दो महीना लगता था आज एक दो हफ्ते में और अब 24 घंटे के भीतर हो रही है. अगर कोई नवजवान स्टॉर्टअप करना चाहता है तो वह 24 घंटे में अपनी कंपनी रजिस्टर करवा सकता है.

Advertisement

युवा भारत के सपने भी जवान

पीएम मोदी ने साथ ही कहा, 'आज हिन्दुस्तान नौजवान है. 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 साल से कम की है. जिस देश की जनता जवान हो उसके सपने भी जवान होते हैं. उसमें जोश होता है. इसीलिए कौशल विकास केन्द्र बनाए गए. एक मंत्रालय बनाकर स्किल डेवलपमेंट को बदल दिया. हर जिले में एक कौशल विकास केंद्र खोले जा रहे हैं. भारत के युवकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग देने की तैयारी. इन संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय मानक के आधार पर ट्रेनिंग दी जा रही है. सरकार का लक्ष्य 50 लाख नौजवानों को ट्रेनिंग देने का है. इसके ऊपर सरकार लगभग 10 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है.

इनोवेशन और विकास

युवा पीढ़ी में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए अटल एनोवेशन स्कीम शुरू किया गया. आज इजरायल जहां पहुंचा है उसमें इनोवेशन का बहुत योगदान है. जहां इनोवेशन रुक जाता है विकास रुक जाता है. इसके लिए अटल इंक्यूवेशन सेंटर की स्थापना की गई है. ये युवा अपना रोजगार खुद कर सके इसलिए सरकार ने मुद्रा योजना की भी शुरुआत की है. पिछले तीन वर्ष में 8 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को बिना ब्याज कर्ज दिया गया. लेबर रिफॉर्म पर भी सरकार ने काम किया. मजदूरों के हित में काम किया है.

Advertisement

3 सालों में 1200 कानून खत्म

भारत में महिलाओं की सक्रियता, विकास में महिलाओं की भागीदारी के लिए और महिलाओं के हित में यह निर्णय लिया गया कि मैटरनिटी पेड लीव 26 हफ्ते की गई. यानि भारत में 6 महीने दी जाएगी. अब मजदूर कहीं भी जाएगा उसका पैसा उसके साथ-साथ जाएगा. इस समय भारत में सबसे ज्यादा फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट हो रहा है. बाहर रह रहे भारत के लोग पैसा भेज रहे हैं. मेक इन इंडिया से पूरा विश्व अचंभित हो रहा है. रिफॉर्म का मतलब सिर्फ नए कानून बनाना ही नहीं है. देश के विकास में आड़े आ रहे कानूनों को खत्म करना भी रिफॉर्म का हिस्सा है. पिछले 3 सालों में 1200 कानून खत्म कर दिए गए. 40 कानून खत्म करने पर काम चल रहा है.

किसानों की दमदार मदद

भारत का किसान मिट्टी से भी सोना पैदा कर सकता है. पिछले साल रिकॉर्ड उत्पादन हुआ इस वर्ष भी अच्छी बारिश के साथ ऐसा ही अनुमान है. हर खेत में पानी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना चलाई जा रही है. स्वाइल हेल्थ कार्ड बांटा गया. नीम कोटित यूरिया से किसानों की लागत कम हुई है और उत्पादन बढ़ा है. किसानों को अच्छे बीज देने पर काम हो रहा है.

Advertisement

मोशे ने मुंबई हमले की याद दिलाई

दोनों देश एक साथ आगे बढ़ें. इजरायल में लगभग 600 भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. उनमें से कुछ यहां मौजूद भी हैं. इजरायल का साथ दूसरी हरित क्रांति में मदद कर सकता है. चंद घंटों पहले मेरी मुलाकात मोशे से हुई. उसने मुंबई हमले की याद दिलाई. आतंकवाद से आगे बढ़कर जीना उन्होंने सिखाया. इजरायल में हजारों भारतीय यहां हैं. यहां आकर जिस तरह आपने काम किया है वह इजरायलियों का दिल जीतने वाला है.

अंत में दी तीन सौगातें

इजरायल में रहे भारतीय समुदाय के लोगों को ओसीआई और पीआईओ कार्ड को लेकर बहुत सारी परेशानी हो रही है. जो रिश्ते दिल से जुड़े हों वह अब कार्ड पर निर्भर नहीं होंगे. ऐसा नहीं हो सकता कि भारत आपको ओसीआई कार्ड देने से मना करे. अगर भारतीय ज्यूस समुदाय को ओसीआई कार्ड नहीं मिल पाया तो उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया. इन नियमों को सरल करने का फैसला कर लिया गया है. दूसरी बात दोनों देशों के बीच संबंधों को और बढ़ाने के लिए इजरायल में कल्चरल समिति की कमी महसूस की जा रही थी. बहुत ही जल्द भारत सरकार इजरायल में इंडियन कल्चरल सेंटर खोलने जा रही है. यह सदैव आपको भारतीय संस्कृति से जोड़ कर रखेगा. मैं इजरायली नौजवानों का आह्वान करता हूं कि वे भारत आएं. भारत और इजरायल इतिहास से ही नहीं सांस्कृतिक रूप से भी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. कठिनाइयों से बाहर निकलना दोनों देशों को आता है. इजरायली नौजवानों को भारत आते रहना चाहिए. मैं एक बार फिर ज्यूस समुदाय को अपने मित्र नेतन्याहू और भारतीय समुदाय का धन्यवाद करता हूं. इसके साथ ही घोषणा करता हूं कि जल्द ही दिल्ली, मुंबई तेल अवीव विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी. इसीलिए मैं यहां के युवाओं को बार-बार निमंत्रण दे रहा हूं कि आप भारत आओ. इस स्वागत सम्मान के लिए हृदय से साभार व्यक्त करता हूं.

नेतन्याहू बोले- नए मुकाम पर ले जाएंगे दोस्ती

पीएम मोदी के साथ इस दौरान नेतन्याहू भी मौजूद थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ये वे लोग हैं जो भारत को प्यार करते हैं, जो इजरायल को प्यार करते हैं. नेतन्याहू ने एक यहूदी महिला शिपोवा का जिक्र किया जिसने सालों पहले भारत और इजरायल के संबंधों को लेकर सोचा था. नेतन्याहू ने कहा कि हमने तय किया है कि हम कई क्षेत्रों में एकसाथ काम करेंगे. भारत और इजरायल की दोस्ती को नए मुकाम पर ले जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement