Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की जन धन योजना, 26 जनवरी तक 15 करोड़ खाते खोलने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में जन धन योजना का शुभारंभ किया और पहले ही दिन देश भर में रिकॉर्ड 1.5 करोड़ बैंक खाते खोले गए.

पीएम नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में जन धन योजना का शुभारंभ किया और पहले ही दिन देश भर में रिकॉर्ड 1.5 करोड़ बैंक खाते खोले गए. योजना के तहत 26 जनवरी तक 15 करोड़ लोगों के बैक अकाउंट खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है. खास बात यह है कि 26 जनवरी से पहले खाता खुलवाने वालों को एक लाख रुपये के दुर्घटना बीमा के साथ 30 हजार रुपये का जीवन बीमा भी मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली और वित्त राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे.

Advertisement

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जन धन योजना से गरीबों के जीवन में नया सवेरा हुआ है. एक दिन में बैंकिंग इतिहास में कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं. एक दिन में 1.5 करोड़ से ज्यादा बैंक अकाउंट खुलने और 1.5 करोड़ बीमा कराने का रिकॉर्ड टूटेगा.'

'बंद होगा गरीबों का शोषण'
पीएम ने कहा, 'बैंक खाता अर्थव्यवस्था से जुड़ने का पहला कदम है. गरीबी से लड़ाई में अर्थव्यवस्था सबसे अहम इकाई है. समय आ गया है कि हमें आर्थिक छुआछूत से छुटकारा पाना होगा. अभी तक गरीब अमीर से पैसे उधार लेता था और 5 प्रतिशत तक ब्याज भरता था. इससे गरीबों का शोषण भी होता था. इस योजना से गरीबों का शोषण बंद होगा.'

'आज गरीबों के लिए कर्ज मुक्ति का पर्व है...'
पीएम मोदी ने कहा, 'आज देश के गरीबों के लिए कर्ज मुक्ति का पर्व है. इस योजना से लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा. हमारे देश को गरीबी से मुक्ति मिलेगी ये मेरा विश्वास है. हमने 15 दिन के अंदर ही योजना शुरू करवा दी. गरीबी से मुक्ति दिलाने के अभियान के ये योजना अहम हिस्सा है.'

Advertisement

गरीब भी होटल में करेंगे कार्ड से पेमेंट...
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, 'जैसे अमीर होटल में जाते हैं और अपने कार्ड से पैसे भरते हैं, वैसे ही अब गरीब भी कार्ड से पेमेंट कर सकेगा. इससे अमीर और गरीब के बीच का अंतर कम होगा. गरीबों को इसका मनोवैज्ञानिक फायदा भी मिलेगा.'

26 जनवरी तक खाता खुलवाने वालों को अतिरिक्त बीमा...
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '26 जनवरी, 2015 से पहले खाता खुलवाने वालों को एक लाख रुपये के दुर्घटना बीमा के अतिरिक्त 30,000 रुपये का जीवन बीमा भी मिलेगा. देश में बदलाव लाने की दिशा में काम शुरू हो चुका है. इस योजना से आर्थिक स्थिति सामान्य होगी. रोजगार संभावना बढ़ेगी, गरीबों के हाथ में पैसा आएगा और साथ ही करप्शन के खिलाफ लड़ने में भी मदद मिलेगी.'

बचत हमारे संस्कार में है...
पीएम मोदी ने कहा, 'बचत हमारे संस्कार में है, बाकी देशों में ऐसा नहीं होता है. हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां लोग अपने ही नहीं अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ी के बारे में भी सोचते हैं. हम क्रेडिट कार्ड के भरोसे पर नहीं जीने वाले लोग हैं.'

प्रधानमंत्री ने सभी बैंक अधिकारियों को करीब 7.25 लाख ई-मेल भेजे थे. यह योजना वित्तीय समावेश पर एक राष्ट्रीय मिशन है, जिसका उद्देश्य देश में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का एक बैंक खाता खोलना है.

Advertisement

इस योजना के तहत कम-से-कम 7.5 करोड़ परिवारों को कवर किए जाने का अनुमान है.

प्रधानमंत्री जन धन योजना योजना की मुख्य बातें-
- यह मिशन दो चरणों में लागू होगा.
- पहला चरण 15 अगस्त 2014 से 14 अगस्त 2015 तक होगा.
- पूरे देश में सभी परिवारों को उचित दूरी के अंदर किसी बैंक की शाखा या निर्धारित प्वाइंट 'बिजनेस कॉरसपोंडेंट' के माध्यम से बैंकिंग सुविधाओं की वैश्विक पहुंच उपलब्ध कराना.
- Rupay डेबिट कार्ड के साथ कम से कम एक मूल बैंकिंग खाता उपलब्ध कराना.
- सभी परिवारों को एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर.
- दूसरा चरण 15 अगस्त 2015 से 14 अगस्त 2018 तक होगा.
- लोगों को माइक्रो-बीमा उपलब्ध कराना.
- बिजनेस कॉरसपोंडेंट (बीसी) के माध्यम से स्वाबलंबन जैसी गैर-संगठित क्षेत्र पेंशन योजनाएं शुरू करना.
- शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों को कवर किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement