Advertisement

अधिकारियों के काम से नाराज पीएम मोदी, बीच में छोड़ दी प्रेजेंटेशन

पीएम की पहली बार की नाराजगी कृषि और उससे जुड़े विभाग के अधिकारियों से हुई मीटिंग में सामने आई. वहीं पिछले हफ्ते जब उनकी स्वास्थ्य, स्वच्छता और शहरी विकास के सचिवों के साथ बैठक हुई तो वे उठकर चले गए.

पीएम मोदी पीएम मोदी
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम को लेकर सख्त माने जाते हैं. काम में वो किसी भी प्रकार की ढिलाई पसंद नहीं करते हैं, इसीलिए उन्हें काम में डूबे रहने वाला कहा जाता है. लेकिन खबर है कि पीएम मोदी विभिन्न विभागों के सचिवों के काम से खुश नहीं हैं. खबर है कि पीएम मोदी अधिकारियों की आधी-अधूरी तैयारियों से खफा होकर प्रेजेंटेशन बीच में छोड़कर ही चले गए.

Advertisement

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक पहली मीटिंग में पीएम मोदी ने प्रेजेंटेशन में और मेहनत करने को कहा. पीएम का प्रेजेंटेशन के बीच में ही उठकर चले जाना थोड़ा असामान्य था, क्योंकि आमतौर पर वह हमेशा पूरे प्रेजेंटेशन के दौरान बैठते हैं.

पीएम की पहली बार की नाराजगी कृषि और उससे जुड़े विभाग के अधिकारियों से हुई मीटिंग में सामने आई. वहीं पिछले हफ्ते जब उनकी स्वास्थ्य, स्वच्छता और शहरी विकास के सचिवों के साथ बैठक हुई तो वे उठकर चले गए.

सरकार नए विचारों के प्रति खुली है: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार के शीर्ष अधिकारियों से कहा कि समेकित रूप से सोचना जारी रखें और ठोस परिणामों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार नए विचारों के प्रति खुली हुई है. प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के सचिवों के दो समूहों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की जिन्होंने शिक्षा और आपदा प्रबंधन पर अपने विचार रखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement