Advertisement

अहमदाबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, मां से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे. यहां राज्यपाल आचार्य देवब्रत और सीएम विजय रूपाणी ने पीएम मोदी का स्वागत किया.

पीएम मोदी ने अपनी मां से की मुलाकात (फोटो- ANI) पीएम मोदी ने अपनी मां से की मुलाकात (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

  • गुजरात के दौरे पर पीएम मोदी
  • केवडिया में कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे. यहां राज्यपाल आचार्य देवब्रत और सीएम विजय रूपाणी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. अहमदाबाद पहुंचकर पीएम ने अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार को केवडिया में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

मां से मुलाकात के बाद पीएम मोदी गांधीनगर स्थित राजभवन में रात गुजारेंगे और 31 अक्टूबर को गुरुवार सुबह 6:30 बजे राजभवन से केवडिया के लिए रवाना होंगे. इससे पहले पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर यानी 17 सितंबर को अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की थी.

Advertisement

उन्होंने मां हीराबेन के साथ खाना खाया. प्रधानमंत्री मोदी को तुअर दाल, पूरन पोली, देशी चने की सब्जी और आलू भिंडी की सब्जी परोसी गई. आधे घंटे की मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मां से आशीर्वाद भी लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल अपने जन्मदिन पर मां हीराबेन से मुलाकात करते हैं और उनसे आशीर्वाद लेते हैं.

गुरुवार को पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी गुरुवार सुबह 8:00 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचेंगे और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी एकता दिवस परेड में हिस्सा लेंगे और फिर सुबह 10 बजे टेक्नोलॉजी डेमन्स्ट्रेशन साइट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:25 बजे पीएम मोदी टेंट सिटी-1 में आईएएस प्रोबेशनर्स के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वो अधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे.

इसके बाद 3:50 बजे पीएम मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और शाम पांच बजे वड़ोदरा के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी वड़ोदरा एयरपोर्ट से ही दिल्ली के लिए वापसी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement