Advertisement

विदेश नीति के मामले में मोदी ने आलोचकों को गलत साबित किया: तरुण विजय

बीजेपी के वरिष्ठ नेता तरुण विजय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश नीति के मामले में अपने आलोचकों को गलत साबित किया है. खास कर उन लोगों को जिन्हें इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर मोदी की अनुभवहीनता को लेकर आशंका थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता तरुण विजय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश नीति के मामले में अपने आलोचकों को गलत साबित किया है. खासकर उन लोगों को जिन्हें इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर मोदी की अनुभवहीनता को लेकर आशंका थी.

बीजेपी के नेता तरुण विजय ने कल वाशिंगटन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक साल से भी कम समय में भारत के उसके पड़ोसी देशों से संबंध सुधारे, भारत और अमेरिका के संबंधों को तेजी से मजबूत किया, हिंद महासागर के देशों से संपर्क स्थापित किया, एक्ट ईस्ट एशिया की नई नीति विकसित की और वैश्विक नेताओं के दिल और दिमाग को जीता.

Advertisement

आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक वसंत बैठक में भाग लेने अमेरिका गए विजय ने कहा कि मोदी की विदेश नीति संबंधी सभी आशंकाएं एवं संदेह गलत साबित हुए हैं. राज्यसभा सदस्य विजय ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पहली बार विदेश नीति ने घरेलू नीति, राष्ट्रीय रणनीतिक और सुरक्षा हितों की जरूरत पूरी की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बहुत उकसाए जाने के बावजूद पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रखी है.

अन्य पड़ोसी देशों भूटान, नेपाल और श्रीलंका के साथ भी संबंध पहले से बेहतर हुए हैं. विजय ने उम्मीद जताई कि मोदी की चीन की आगामी यात्रा भी काफी सफल रहेगी

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement