Advertisement

PM मोदी की कूटनीतिक कामयाबी, इटली की जगह भारत में होगा 2022 G-20 सम्मेलन

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2022 में जी-20 का सम्मेलन भारत में होगा. इसमें हिस्सा लेने के लिए मैं बाकी देशों को निमंत्रण देता हूं.

जी-20 सम्मेलन में वर्ल्ड लीडर्स के साथ पीएम मोदी (फोटो-@MEAIndia) जी-20 सम्मेलन में वर्ल्ड लीडर्स के साथ पीएम मोदी (फोटो-@MEAIndia)
विशाल कसौधन
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

जी-20 सम्मलेन में भारत के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. 2022 में जी-20 सम्मेलन भारत में आयोजित होगा, जब देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा.

अर्जेंटीना में चल रहे जी-20 सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 2022 में जी-20 की प्रस्तावित मेजबानी कर रहे इटली से हमने विनती की थी, जिसे इटली ने मान लिया है और अब 2021 के बजाय भारत में जी-20 सम्मेलन का आयोजन 2022 में होगा.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए मैं सभी देशों का शुक्रगुजार हूं और विश्व के सभी मुल्क को 2022 में भारत आने के लिए आमंत्रित करता हूं.

इससे पहले पीएम मोदी ने साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति  सिरिल रमफोसा के साथ मुलाकात की थी. मोदी ने उन्हें 2019 के गणतंत्र दिवस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्यौता दिया था. इसे अफ्रीकी राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है.

बता दें, आर्थिक और कूटनीतिक मामलों के लिए जी-20 काफी अहम संस्था है. यह विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स का एक संगठन है, जिसमें भारत, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली समेत 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement