Advertisement

वाराणसीः पीएम मोदी ने सांसद ग्राम योजना के तहत और नागेपुर गांव को लिया गोद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे संसदीय आदर्श गांव के तौर पर नागेपुर को चुना है. ये गांव पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आर.जी.लाइन ब्लॉक में आता है. स्थानीय प्रशासन, रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इसकी सूचना मिलते ही सक्रिय हो गया

पीएम मोदी ने नागेपुर गांव को लिया गोद पीएम मोदी ने नागेपुर गांव को लिया गोद
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे संसदीय आदर्श गांव के तौर पर नागेपुर को चुना है. ये गांव पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आर.जी.लाइन ब्लॉक में आता है. स्थानीय प्रशासन, रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इसकी सूचना मिलते ही सक्रिय हो गया.

मोदी ने इससे पहले वाराणसी के गांव जयापुर को गोद लिया था.

दरअसल पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2014 को लाल किले पर भाषण देते हुए सभी सांसदों से अनुरोध किया था कि वो अपने संसदीय क्षेत्र के किसी एक गांव को गोद लें और उसके विकास के लिए काम करें. पीएम ने नवंबर 2014 को जयापुर को गोद लेने का ऐलान किया. एक बार उन्होंने कहा था कि सांसद आदर्श गांव योजना के तहत सांसद, गांव को गोद नहीं ले रहे हैं, बल्कि गांववाले हैं, जो सांसद को गोद ले रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement