Advertisement

रूस के उफा में शुक्रवार को होगी पीएम मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के उफा में आयोजित सम्मेलनों से इतर शुक्रवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे.

aajtak.in
  • NEW DELHI,
  • 09 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के उफा में आयोजित सम्मेलनों से इतर शुक्रवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से अलग से मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात शुक्रवार को 9.15 बजे होगी.

SCO सम्मेलन से इतर होगी मुलाकात
कल उफा में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का सम्मेलन हो रहा है. यहीं प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात होगी.

उठ सकता है लखवी का मुद्दा
इस मुलाकात में भारत द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड माने जाने वाले जकीउर रहमान लखवी की जमानत का मुद्दा भी उठा सकता है.

अगस्त में हुई थी विदेश सचिवों की बातचीत
गौरतलब है‍ कि अगस्त में दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता के बाद पहली बार दोनों प्रधानमंत्री मुलाकात करेंगे. हालांकि इससे पहले नेपाल में नवंबर 2014 में SAARC सम्मेलन के दौरान नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ का आमना-सामना हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement