Advertisement

PM मोदी के हमले से तुरंत हरकत में आया पाकिस्तान! बलूच नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में पाकिस्तान के अत्याचारों को लेकर निशाना साधा और पड़ोसी देश की सरकार तुरंत हरकत में आ गई. अब पाकिस्तान ने बलूचिस्तान के निर्वासित नेताओें को बातचीत के लिए बुलाया है.

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाब सनाउल्लाह जेहरी (फोटो साभार: द एक्सप्रेस ट्रिब्यून) बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाब सनाउल्लाह जेहरी (फोटो साभार: द एक्सप्रेस ट्रिब्यून)
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में पाकिस्तान के अत्याचारों को लेकर निशाना साधा और पड़ोसी देश की सरकार तुरंत हरकत में आ गई. अब पाकिस्तान ने बलूचिस्तान के निर्वासित नेताओें को बातचीत के लिए बुलाया है.

द डॉन की खबर के मुताबिक, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाब सनाउल्लाह जेहरी और दक्ष‍िणी कमांड के लेफ्‍िटनेंट जनरल आमिर रियाज ने कहा कि अगर बलूच नेता देश में वापस लौटते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे. बलूच नेताओं को ये न्येाता रविवार को बलूचिस्तान में ध्वजारोहण समारोह के दौरान दिया गया.

Advertisement

जेहरी ने निर्वासन में रह रहे बलूच नेताओं को भी पाकिस्तान वापस लौटने का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि ये उनकी च्वॉइस होगी कि वो राष्ट्रीय राजनीति में आएं या राष्ट्रीवादी आधार पर राजनीति करें. जेहरी ने कहा कि अगर बलूचिस्तान की जनता इन नेताओं को जनादेश देगी तो ये हमारे लिए सम्मान की बात होगी.

बुरहान वानी को हीरो बनाने पर पाक पर बरसे पीएम
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लाल किले की प्राचीर से आतंकवादियों का महिमामंडन करने वाले पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए हैरानी जताई कि आखिर यह कैसा देश है, जो आतंक से प्रेरणा लेता है? पीएम मोदी का इशारा आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद उसे पाकिस्तान में हीरो बनाने पर था.

पीएम मोदी ने उठाया बलूचिस्तान और पीओके का मुद्दा
प्रधानमंत्री ने पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगित और बलूचिस्तान के बिगड़ते हालात के बारे में बात की और वहां के लोगों ने उनके मुद्दे उठाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है. पीएम ने पेशावर के स्कूल पर हुए उस आतंकी हमले का हवाला दिया, जिसमें 140 से ज्यादा लोग मारे गए थे. मारे गए लोगों में अधिकतर बच्चे थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की संसद, देश के स्कूलों एवं देश के बच्चों को यह दर्द महसूस हुआ क्योंकि देश की मानवता की नींव बहुत मजबूत है.

Advertisement

पाकिस्‍तान का अभिन्‍न अंग है बलूचिस्‍तान: अजीज
पाकिस्‍तानी पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सोमवार को कहा कि बलूचिस्‍तान पाकिस्‍तान का अभिन्‍न अंग है. पीएम मोदी दुनिया का ध्‍यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. अजीज ने कहा कि कश्‍मीर मसले का हल गोलियों से नहीं हो सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement