Advertisement

बुल्गारिया के पीएम पर लगे जुर्माने की सुनाई कहानी, मोदी बोले- कोई भी नियमों से ऊपर नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में भी स्थानीय प्रशासन को कोरोना से निपटने के लिए चुस्ती से काम करना चाहिए. ये 130 करोड़ देशवासियों के जीवन की रक्षा करने का अभियान है. भारत में गांव का प्रधान हो या देश का प्रधानमंत्री, कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

  • कोरोना पर देशवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी
  • गांव का प्रधान हो या पीएम, कोई भी नियमों से ऊपर नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया और अनलॉक 2 को लेकर देशवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी. साथ ही कोरोना से बचने के लिए सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन तक को एहतियात बरतने की सलाह दी. इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने बुल्गारिया के पीएम बोयको बोरिसेव की कहानी भी बताई जिन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर 13 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ा था.

Advertisement

अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी लड़ते-लड़ते अब हम अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहे हैं और हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं, जहां सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार होते हैं. ऐसे में मेरी आप सभी से प्रार्थना है कि ऐसे समय में अपना ध्यान रखिए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मोदी ने कहा कि साथियों, ये बात सही है कि अगर कोरोना से मृत्यु दर को देखें तो अनेक देशों की तुलना में भारत संभली हुई स्थिति में है. समय पर लिए गए फैसलों ने लाखों लोगों का जीवन बचाया है. लेकिन हम यह भी देख रहे हैं कि जब से देश में अनलॉक हुआ है, व्यक्तिगत और सामाजिक लापरवाही बढ़ती जा रही है. पहले हम मास्क और सामाजिक दूरी, हाथ धोने को लेकर सतर्क थे लेकिन आज जब हमें ज्यादा सतर्कता की जरूरत है तो लापरवाही बढ़ना बहुत ही चिंता का कारण है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

प्रधामंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बहुत गंभीरता से नियमों का पालन किया गया था. अब सभी संस्थाओं और देश के नागरिकों को उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है. विशेषकर कंटेनमेंट जोन पर हमें विशेष ध्यान देना होगा, जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें हमें रोकना, टोकना और समझाना भी होगा.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

पीएम ने कहा कि अभी आपने खबरों में देखा होगा कि एक देश के प्रधानमंत्री पर 13 हजार रुपये का जुर्माना इसलिए लग गया क्योंकि वह सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहने बिना गए थे. भारत में भी स्थानीय प्रशासन को इसी चुस्ती से काम करना चाहिए. ये 130 करोड़ देशवासियों के जीवन की रक्षा करने का अभियान है. भारत में गांव का प्रधान हो या देश का प्रधानमंत्री, कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement