Advertisement

PM मोदी की अमेरिकी CEOs के साथ हुई बैठक, GST को बताया गेमचेंजर

पीएम मोदी व्हाइट हाउस से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित दो सौ साल पुराने विलॉर्ड होटल में ठहरे हुए हैं. इस मशहूर होटल में अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन और मार्टिन लूथर किंग जूनियर भी ठहर चुके है.

पीएम मोदी और अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप पीएम मोदी और अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप
राम कृष्ण
  • वॉशिंगटन,
  • 25 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेशी दौरे के दूसरे पड़ाव पर रविवार को अमेरिका के वॉशिंगटन पहुंचे. पहले दिन पीएम मोदी ने वॉशिंगटन के होटल विलार्ड इंटरकंटीनेंटल में दिग्गज कंपनियों के मुख्यकार्यकारी अधिकारियों के साथ गोलमेज बैठक की.  यह बैठक सवा घंटे से ज्यादा समय तक चली. इस दौरान मोदी के मेक इन इंडिया और ट्रंप के फर्स्ट अमेरिका नीतियों के बीच तालमेल बैठाने को लेकर अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से बातचीत हुई.

Advertisement

वैसे भी मोदी के इस दौरे में कारोबार और जीएसटी मुद्दे पर निवेशकों से बातचीत शीर्ष एजेंडे में हैं. मोदी के साथ बैठक में एडोब के प्रेसिडेंट और सीईओ, चेयरमैन शांतनु नारायण, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन के सीईओ जेम्स टेकलेट, एप्पल के सीईओ टीम कुक, कैटरपिलर के सीईओ जिम यूम्पलेबाई, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, मरियोट्ट इंटरनेशनल के प्रमुख अर्ने सोरेनसन, जोन्सन एंड जोन्सन के एलेक्स गोर्स्की, मास्टरकार्ड के अजय बग्गा, वारबर्ग पिंचुस के चार्ल्स काये और कार्लिले ग्रुप के डेविड रुबेनस्टेन समेत 21 कंपनियों के सीईओ मौजूद रहे. 

इसे भी पढ़िएः मोदी-ट्रंप वार्ता में ये बड़े मुद्दे हो सकते हैं शामिल

इससे पहले अमेरिका की दिग्गज कंपनियों के मुख्यकार्यकारी अधिकारी पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर बेहद उत्साहित दिखे. इस बैठक का मक्सद भारत में निवेश को प्रोत्साहित था. दरअसल, जीएसटी को लेकर विदेशी निवेशकों में तमाम आशंकाएं थी. ऐसे में यह बैठक यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इससे निवेशकों को जीएसटी को समझने में भी मदद मिली.

Advertisement

 

A who's who of business. Here's the list of CEOs attending the CEOs Roundtable today pic.twitter.com/TclnZjNRz1

 

इससे पहले रविवार सुबह वॉशिंगटन पहुंचने पर भारतवंशियों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से हाथ मिलाया और अभिवादन स्वीकर किया. अभी तक मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात नहीं हुई हैं.  हालांकि पीएम मोदी व्हाइट हाउस से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित दो सौ साल पुराने विलॉर्ड होटल में ठहरे हुए हैं. मोदी ने कहा कि जीएसटी को लागू किये जाने का ऐतिहासिक फैसला अमेरिका के बिजनेस स्कूलों में अध्ययन का विषय हो सकता है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर कहा कि सारी दुनिया भारत की ओर देख रही है. भारत सरकार ने 7,000 सुधार अकेले कारोबार सुगमता और न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन के लिए किए हैं. बागले के मुताबिक मोदी ने कंपनी प्रमुखों से कहा कि भारत की वृद्धि उसके और अमेरिका दोनों के लिए फायदेमंद हैं. अमेरिकी कंपनियों के सामने इसमें योगदान देने का एक महान अवसर है.  वहीं, भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि पीएम मोदी भारत में निवेश आकर्षित करना चाहते हैं.

 

 

इस मशहूर होटल में अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन और मार्टिन लूथर किंग जूनियर भी ठहर चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के स्वागत में 'वर्किंग डिनर' आयोजित करेंगे. यह पहली बार है, जब ट्रंप किसी विदेशी नेता के लिए व्हाइट हाउस में डिनर की मेजबानी कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे के लिए फ्लोरिडा के मार-ए-लागो गोल्फ एस्टेट में डिनर आयोजित किया था. मोदी अपने तीन साल के कार्यकाल में पांचवीं बार अमेरिका दौरे पर पहुंचे हैं, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी यह पहली मुलाकात है. मोदी और ट्रंप की मुलाकात पर पाकिस्तान और चीन समेत दुनिया भर की निगाह है.

 

 

भारतीय समयानुसार अमेरिका में मोदी का कार्यक्रम

* रविवार शाम वॉशिंगटन के होटल विलार्ड इंटरकंटीनेंटल में पीएम मोदी ने दिग्गज कंपनियों के मुख्यकार्यकारी अधिकारियों के साथ गोलमेज बैठक  की.

* भारतीय समयानुसार रविवार रात 11:30 बजे पीएम मोदी रिट्ज कार्लटन टिसन होटल में आयोजित होने वाले भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की मेजबानी अमेरिका में भारतीय राजदूत कर रहे हैं. पीएम मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

* सोमवार दोपहर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात होगी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी. दोनों नेताओं के बीच चीन की वन बेल्ट वन रोड परियोजना और आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती को लेकर भी बातचीत हो सकती है. अमेरिकी अधिकारियों की माने, तो मोदी का यह दौरा मेलमिलाप पर केंद्रित रहेगा.

Advertisement

* ट्रंप की ओर से व्हाइट हाउस में मोदी के सम्मान में वर्किंग डिनर की मेजबानी करेंगे. यह पहली बार है, जब ट्रंप किसी विदेश नेता को व्हाइट हाउस में डिनर दे रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement