Advertisement

रविवार से फरीदाबाद के लोग भी ले सकेंगे मेट्रो के सफर का मजा, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

हरियाणा के फरीदाबाद के लोगों को मेट्रो सफर की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली के बदरपुर से फरीदाबाद के एस्कार्ट्स मुजेसर (फरीदाबाद) तक चलने वाली मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे.

PM मोदी करेंगे फरीदाबाद मेट्रो का उद्घाटन PM मोदी करेंगे फरीदाबाद मेट्रो का उद्घाटन
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 05 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद के लोगों को मेट्रो सफर की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली के बदरपुर से फरीदाबाद के एस्कार्ट्स मुजेसर (फरीदाबाद) तक चलने वाली मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे.

लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
फरीदाबाद के लोग दिल्ली मेट्रो की इस सेवा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह दोनों शहरों में आवागमन को आसान बनाएगी. हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक करीब 2 लाख लोग रोजाना दोनों शहरों में आते-जाते हैं. इससे दोनों शहरों को जोड़ने वाली सड़कों पर यातायात का काफी दबाव बन जाता है. प्रवक्ता ने कहा, 'मेट्रो सेवा आवागमन को आसान बनाएगी. लोगों का समय, ऊर्जा और पैसा भी बचेगा.' उन्होंने कहा कि मेट्रो लाइन इसके लिए निर्धारित बजट में बनकर तैयार हुई है.

Advertisement

पढ़ें: तो दिल्ली-NCR में बदल जाएगी आपके ऑफिस की...

ये 9 स्टेशन होंगे
मेट्रो की इस लाइन पर 9 स्टेशन होंगे. इनके नाम हैं-सराय, एनएचपीसी चौक, मेवला महाराजपुर, सेक्टर 28, बडकल मोड़, पुराना फरीदाबाद, नीलम चौक अजरोंदा, बाटा चौक और एस्कॉर्ट्स. कोई भी स्टेशन अंडरग्राउंड नहीं है. सभी स्टेशन दिल्ली-मथुरा रोड (एनएच-2) के समानांतर हैं. इसकी लंबाई 13.875 किलोमीटर है.

वॉयलेट लाइन का विस्तार
मेट्रो की यह सेवा वॉयलेट लाइन का विस्तार है. अभी तक मेट्रो की वॉयलेट सेवा आईटीओ से बदरपुर तक जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement