Advertisement

लखनऊ पहुंचे PM मोदी ने CM योगी की पीठ थपथपाई, कल योग कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

पीएम मोदी बुधवार को योग दिवस के मौके पर लखनऊ में ही योग करेंगे. इस कार्यक्रम हिस्सा लेने के लिए पीएम मंगलवार को ही लखनऊ पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने लखनऊ में AKTU का उद्घाटन किया और इस मौके पर लोगों को संबोधित किया.

लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी
जावेद अख़्तर
  • लखनऊ,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

पीएम मोदी बुधवार को योग दिवस के मौके पर लखनऊ में ही योग करेंगे. इस कार्यक्रम हिस्सा लेने के लिए पीएम मंगलवार को ही लखनऊ पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने लखनऊ में AKTU का उद्घाटन किया और इस मौके पर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में कसीदे पढ़े. पीएम ने कहा कि योगी के नेतृत्व में यूपी का विकास तेजी से हो रहा है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में सरकार के द्वारा जिस उमंग और उत्साह के साथ, स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ विकास की यात्रा चल रही है देश के हर कोने में यूपी की पल-पल की घटना की तरफ लोगों का ध्यान है, बड़ी उत्सुकता है, और योगी जी के नेतृत्व में एक के बाद एक जो कदम उठाए जा रहे हैं. परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए कई वर्षों की जो बीमारियां हैं लंबे अरसे के जो अवरोध हैं उसे दूर करते हुए यूपी को तेज गति से आगे बढ़ाने के उनके प्रयास, योगी जी को उनकी टीम को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं.

आज मुझे कुछ समय ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट में बिताने का मौका मिला. हमारे वैज्ञानिक मानवता के लिए ऐसे ड्रग्स, जो सस्ते भी हों, कारगर भी हों और साइड इफेक्ट के बिना त्वरित उपचार करने वाले हों, उसके संशोधन में अपनी पूरी जिंदगी लैब में खपा रहे हैं.

Advertisement

वैज्ञानिक एक प्रकार से आधुनिक ऋषि होते हैं, और आधुनिक ऋषि की तरह वो अपने लक्ष्य को समर्पित होकरके मानवता को किस प्रकार पीड़ा से मुक्त किया जाए, बीमारी से मुक्त किया जाए, परंपरागत ज्ञान को आधुनिक व्यवस्था के माध्यम से और सटीक कैसे बनाया जाए उसपर वो काम कर रहे हैं, आज मानव के सामने खासकर के आरोग्य के क्षेत्र में अनेक चुनौतियां हैं. एक दवाई बनाने में सालों बीत जाते हैं, सैकड़ों वैज्ञानिक खप जाते हैं लेकिन उसके पहले नई प्रकार की बीमारी जन्म ले लेती है. लेकिन ज्ञान की मदद से इनोवेशन के बहाने गरीब के गरीब व्यक्ति को हमें फायदा पहुंचाना है.

आज मुझे इस तकनीकी यूनीवर्सिटी के भवन के लोकार्पण का भी मौका मिला है. डॉक्टर ए पी जे कलाम का नाम इससे जुड़ा है. मैं नहीं मानता की तकनीक की दुनिया में कलाम से बड़कर कोई नाम हो सकता है. विज्ञान यूनीवर्सल है लेकिन तकनीक लोकल होती है. विज्ञान का ज्ञान उपलब्ध है लेकिन हमारी पीढ़ी से उन चीजों की अपेक्षा है कि वो ऐसे अविष्कार करें जो हमारे सामान्य मानविकी की जिंदगी में बदलाव लाएं.

हम दुनिया मे गर्व कर रहे हैं कि भारत जिसके पास नौजवानों की फौज है, 35 से कम उम्र के नौजवानों का ये देश है. उसके पास दिमाग भी है. अगर हाथ में हुनर हो, विज्ञान का अनुष्ठान हो और तकनीक का ज्ञान हो तो मेरे देश का नौजवान दुनिया में डंका बजाने का दम रखता है.

Advertisement
लेकिन हम तकनीक के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को कैसे पार करें. हमारा देश फौज के लिए हर छोटी-मोटी चीज विदेशों से हम लाते हैं क्या हम बहुत जल्द डिफेंस के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर नहीं बना सकते हैं, क्या देश की सुरक्षा के लिए जिस तकनीक की आवश्यकता है उसे भारत में ही हम क्यों न करें सुरक्षा के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर कैसे बनें उस सपने को लकेर हम आगे बढ़ रहे हैं इसलिए हम कदम उठा रहे हैं. हमने भारत के कारोबारियों को पार्टनरशिप के लिए ओपनअप किया. ये सारे अवसर तकनीक से जुड़ी युवा पीढ़ी के लिए है.
 
आज मेडिकल साइंस में तकनीक का इस्तेमाल अहम है. अब डॉक्टर तय नहीं करता है कि आपको क्या बीमारी है, बल्कि मशीन तय करती है और बाद में जॉक्टर मशीन के आधार पर आरोग्य का रोडमैप क्या होगा ऑपरेशन करना है या नही करना है उसपर फैसला लेता है लेकिन मेडिकल उपकरणों का निर्माण भारत में क्यों न हों, हम ऐसे स्टार्टअप क्यों न शुरू करें कि आरोग्य के क्षेत्र में नई खोज के साथ नए उपकरणों का विकास करें.
 
हमारे राज्यपाल राम नाईक जी यूनीवर्सिटी में काम कैसे हों.

विकास की नई ऊंचाइयों को पार करने का देश प्रयास कर रहा है. जीवन के हर क्षेत्र में विकास को पार करना है. आज पूरा विश्व मानता है कि दुनिया की बड़ी इकोनॉमी में सबसे तेज बढ़ने वाला देश कोई है तो हिंदुस्तान है. पूरा विश्व भारत की ओर गौरव से देख रहा है. एक जुलाई से जीएसटी का प्रारंभ हो रहा है इस देश के लिए ये गर्व की बता है कि इस देश के सभी राजनीतिक दल, सभी राजनीतिक नेता, राज्य सरकारें केंद्र सरकार मिलकर एक ऐसा ऐतिहासिक काम करने जा रहे हैं जो अर्थव्यवस्था में एक बहुत ब़ड़ा परिवर्तन लाएगा. ये भारत के संघवाद की सिद्धी है, राजनीतिक दलों की परिपक्वता की सिद्धी है, दल से ऊपर देश भारत ने दिखा दिया है, मैं सभी राज्य सरकारों, राजनीतिक दलों, का अभारी हूं. मुझे विश्वास है कि एक जुलाई के बाद देश सफलतापूर्वक जब जीएसटी की ओर आगे बढ़ेगा तो पूरी दुनिया हैरान रह जाएगी कि कैसे इतना बड़ा देश इतना बड़ा परिवतन कर सकता है.

इससे पहले मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के लिए डिनर का आयोजन करेंगे. राजभवन के बाद पीएम मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पहुंचेंगे. यहां 9.30 बजे पीएम के लिए डिनर का आयोजन किया गया है. पीएम मोदी के साथ लगभग 150 लोग डिनर करेंगे. इनमें यूपी के पूर्व मुलायम सिंह और अखिलेश यादव, मायावती समेत कई विपक्षी नेताओं को पीएम मोदी के साथ डिनर के लिए आमंत्रित किया गया है. डिनर में लखनऊ के स्थानीय प्रतिनिधी और बीजेपी संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. कुछ मुस्लिम धर्म गुरु भी पीएम के साथ डिनर में शामिल हो सकते हैं.

खतरे में पीएम का कार्यक्रम
लखनऊ में योग दिवस पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रोग्राम भी खतरे की जद में है. इसके मद्देनजर यूपी पुलिस ने कई जगह छापेमारी की है. संदिग्ध उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है.

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, योग दिवस पर लखनऊ में पीएम मोदी के कार्यक्रम को भी आतंकी निशान बना सकते हैं. इस अलर्ट के बाद पीएम के कार्यक्रम को लेकर राज्य की सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं. आतंकियों का एक दस्ता यूपी में अपने लोकल कनेक्शन के बदौलत आतंकी हमले की योजना में है. वे स्लिपर सेल को एक्टियवेट करने में लगे हैं.

अलर्ट में बताया गया है कि आतंकी 'लोन वुल्फ' अटैक भी कर सकते हैं. आतंकी दस्ते में आत्मघाती महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं. इनका लक्ष्य कश्मीर में सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई का बदला लेना है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में भी आतंकी हमलों का अलर्ट जारी किया है. उन्हें चौकस रहने के लिए कहा गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement