Advertisement

जालंधर में पीएम मोदी बोले- कांग्रेस डूबती नाव, दल बदलुओं के लिए चुनाव एक उत्सव

जालंधर में पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत में पंजाब के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब की धरती वीरों की धरती है, सूरवीरों की धरती है. ये गुरुओं, संतों, त्याग और बलिदान की धरती है.

पीएम मोदी पीएम मोदी
सतेंदर चौहान/सुप्रिया भारद्वाज/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के जालंधर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे और उसे डूब चुकी नाव करार दिया. उन्होंने राज्य के लोगों से उन्हें जवाब देने को कहा, जिन्होंने पंजाब के युवाओं को देश व दुनिया में बदनाम किया.

पीएम मोदी ने कहा, 'सिर्फ सत्ता की राजनीति करने के कारण कांग्रेस पार्टी खुद को बचाने के लिए आज चुनाव में इस हाल से गुजर रही है, यह नाव डूब चुकी है, जिस नाव में कोई नहीं बचा, क्या ऐसी डूबने वाली नाव पंजाब को पार लगा सकती है? कांग्रेस डूबी हुई नाव है, उससे कुछ होने वाला नहीं.'

Advertisement

पंजाब की तारीफ में कसीदे
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, 'देश की सेना को पंजाब के वीरों, उनके त्याग, बलिदान और अनुशासन के कारण जाना जाता है, लेकिन आज उसी राज्य के लोगों को बदनाम किया जा रहा है. निजी स्वार्थ के कारण पंजाब की आन-बान और शान का गला घोंटने की कोशिश की जा रही है, क्या राजनीति इतनी नीचे चली जाएगी?'

विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
उन्होंने कहा, 'राजनीति अपनी जगह पर है, लेकिन जिन्होंने देश-दुनिया में पंजाब के वीरों की छवि खराब करने की कोशिश की, उसका पंजाब के लोगों को जवाब देना है'. प्रधानमंत्री की मानें तो राज्य के भाग्य को एक नई ऊर्जा व नई ताकत देने के लिए पंजाब चुनाव मैदान में खड़ा है और यहां की जनता बादल को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है.

Advertisement

दल-बदलुओं पर पीएम का प्रहार
नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के लिए दल बदलना एक उत्सव हो गया है. बादल साहेब ने अपनी जिंदगी में ना कभी दल बदला और ना ही कभी दिल बदला.

पंजाब में यूपी गठबंधन का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा और मार्क्‍सवादी कम्युस्टि पार्टी (माकपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन को लेकर उसे आड़े हाथों लिया. पीएम ने कहा, 'कांग्रेस बड़ी कमाल की पार्टी है, उसने वाम दलों से समझौता कर लिया, जिससे वह 50 साल से राजनीतिक लड़ाई लड़ती रही, वास्तव में उसने सत्ता सुख के लिए ऐसा किया.'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कई दिनों तक की गई खाट सभा के संदर्भ में मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में महीनों तक गांव-गांव में सपा के खिलाफ बोला, लेकिन जब देखा कि जनता उसे स्वीकार नहीं कर रही है तो वह सपा के साथ हो गई.'

कांग्रेस अब बीती हुई बात: पीएम
उन्होंने कहा, 'प्रकाश सिंह बादल की तपस्या ऐसी है कि पंजाब में फिर उनकी सरकार बनने जा रही है. पंजाब इस बार एक नया इतिहास रचेगा, अब पंजाब तीसरी बार बादल साहब को सीएम बनाएगा. कांग्रेस अब बीती हुई बात है और वो सत्ता के भूख से कांग्रेस बौखलाई हुई है'.

Advertisement

किसानों के कर्ज माफी का जिक्र
पंजाब के हक का पानी जैसे भी हो पाकिस्तान से लेकर आएंगे. सभी समस्याओं का समाधान विकास में है. जब विकास होगा तभी देश आगे बढ़ेगा. एनडीए सरकार ने किसानों को मदद करने के लिए उनका कर्ज माफ कर दिया. पीएम ने कहा कि अगर राजनीति करनी है तो विकास की करो, विनाश की राजनीति तो देश ने 70 साल देखी है.

पीएम मोदी ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल की अगुंली पकड़कर उन्होंने चलना सीखा है.

OROP का भी भाषण में दिया हवाला
अपनी सरकार की तारीफ में पीएम ने कहा, 'फौज के सेवानिवृत्त लोग चालीस साल से OROP के लिए लड़ाई लड़ रहे थे, हर चुनाव में कांग्रेस वाले उनसे झूठे वादे करते थे, दिल्ली में सरकार आते ही हमने OROP का मसला सुलझा दिया.' इस देश से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए, दिल्ली में ऐसी सरकार आई है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है

दरअसल पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं, जिसकी वजह से सत्तारूढ़ अकाली-बीजेपी गठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पंजाब में तीसरी बार अकाली-बीजेपी की सरकार बने, ये इरादा लेकर नरेंद्र मोदी संयुक्त रैली को संबोध‍ित कर रहे हैं.

Advertisement

पंजाब विधानसभा की कुल 117 सीटों के लिए 4 फरवरी को मतदान होंगे. पंजाब में सत्तारूढ़ गठबंधन को एंटी इनकम्बेंसी का सामना करना पड़ा रहा है और राज्य की राजनीति की नई सनसनी AAP से भी उसे कड़ी चुनौती मिल रही है.

इसके पहले दिसंबर माह में प्रधानमंत्री भठिंडा में एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर लोगों को संबोधित किया और कहा कि देश के हित में उनकी सरकार लगातार काम कर रही है. नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए पीएम मोदी ने सख्त संदेश दिया और कहा कि देश में काला कारोबार अब नहीं चलेगा और व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए नोटबंदी का फैसला किया गया है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनंदपुर साहिब में रैली की.

2017 के विधानसभा चुनावों में भ्रष्टाचार पंजाब का सबसे बड़ा मुद्दा है. मुख्यमंत्री के बेटे राज्य के डिप्टी सीएम हैं और उनकी पत्नी बठिंडा से सांसद, इसके बाद उनकी पत्नी के भाई पंजाब में मंत्री हैं. यह परिवार तो पहले से ही बिजनेस में है और सत्ता में आने के बाद से इसने पूरे राज्य पर अपना नियंत्रण बना लिया है. राज्य में माइनिंग, ट्रांसपोर्ट या अन्य कोई बिजनेस हो सभी पर इस परिवार का तथाकथित नियंत्रण बना हुआ है.

Advertisement

इसके अलावा वहां ऐसे पांच महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जो निश्चित तौर पर इन चुनावों के केंद्र में रहेंगे. ये मुद्दे हैं-ड्रग्स, दलितों से जुड़ी समस्याएं, कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और किसानों की आत्महत्या.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement