Advertisement

भारत-सिंगापुर संबंधों की 50वीं वर्षगांठ के जश्न के बीच होगा मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अपनी पहली आधिकारिक सिंगापुर यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. यहां दोनों देश एक समझौते पर हस्ताक्षर कर अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक ले जाएंगे. दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और व्यापक बनाने संबंधी एक समझौते सहित साइबर सुरक्षा, संस्कृति और शहरी प्रबंधन प्रशिक्षण जैसे कई सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
आदर्श शुक्ला
  • सिंगापुर,
  • 22 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपनी पहली आधिकारिक सिंगापुर यात्रा पर रवाना हो रहे हैं. यहां दोनों देश एक समझौते पर हस्ताक्षर कर अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक ले जाएंगे.

दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और व्यापक बनाने संबंधी एक समझौते सहित साइबर सुरक्षा, संस्कृति और शहरी प्रबंधन प्रशिक्षण जैसे कई सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के अपने समकक्ष ली एच लूंग, राष्ट्रपति टोनी तान केंग याम और सेवामुक्त हो चुके वरिष्ठ मंत्री गोह चोक तोंगे से मिलेंगे.

मंगलवार को समारोह का आयोजन
विदेश मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री के लिए एक आधिकारिक स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा, जो उनकी दो दिवसीय यात्रा का आखिरी दिन है. इसी दिन दोनों प्रधानमंत्री, मोदी और ली द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए भारत-सिंगापुर रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर करेंगे.

Advertisement

सिंगापुर और भारत के बीच राजनयिक संबंधों की 50 वीं वषर्गांठ भी मोदी की इस यात्रा के साथ मनाई जा रही है. बयान में कहा गया है कि इस महत्वपूर्ण समय को मनाने के लिए दोनों प्रधानमंत्री एक संयुक्त स्मृति डाक टिकट जारी करेंगे. ली के न्योते पर इस देश की यात्रा कर रहे मोदी के लिए उनके समकक्ष राष्ट्रपति आवास इस्ताना में एक आधिकारिक दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे.

मोदी सोमवार को 37वां सिंगापुर व्याख्यान देंगे. प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और प्रधानमंत्री कार्यालय तथा विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement