Advertisement

39 बार 'गरीब', जानें PM मोदी की स्पीच में कितनी बार कौन सा शब्द

लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने करीब एक घंटे 22 मिनट के भाषण में सबसे ज्यादा गरीब, किसान, युवा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने राष्ट्र को किया संबोधि‍त स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने राष्ट्र को किया संबोधि‍त
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

लाल किले के प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आज नई ऊंचाईयों को पार कर रहा है. आज पूरी दुनिया भारत को उम्मीद की नज़रों से देख रही है. पीएम मोदी ने अपने करीब एक घंटे 22 मिनट के भाषण में सबसे ज्यादा गरीब, किसान, युवा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.

पिछले चार साल में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषणों में भी गरीब, किसान जैसे शब्दों का ज्यादा इस्तेमाल किया था.

Advertisement

पीएम ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण की शुरुआत दलित और पिछड़े जैसे शब्दों के साथ की. उन्होंने अपने भाषण में दलित शब्द का इस्तेमाल 1 बार और पिछड़े का इस्तेमाल दो बार किया. पीएम ने युवा शब्द का इस्तेमाल 9 बार और किसान शब्द का इस्तेमाल 14 बार किया. 

लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी का पूरा भाषण यहां सुनें

दिलचस्प यह है कि पिछले चार साल में पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में एक बार भी दलित या पिछड़ा शब्द नहीं आया था. इस चार्ट से समझते हैं कि अपने कार्यकाल के पांच भाषणों में पीएम ने किन शब्दों का कितनी बार उल्लेख किया था.

शब्द 2014 2015

2016

2017

2018
किसान623 311914
गरीब 294427 1739
युवा 27013129
कश्मीर 00 0 7 7
काला धन 0 00 6 2
रोजगार 0 12 0 7 3
स्वच्छता8 9 8 511
भ्रष्टाचार 0 19 4 4 3
बिजली 0 0 20 4 6
गांव 29 11 15 0 22
कृष‍ि0 13 4 0 11
शाैचालय 7 9 4 0 5
बैंक 3 0 10 11 2
आतंकवाद0 0 0 8 3
गैस0 9 8 3 4
आधार 0 0 0 2 0
बल्ब 00 13 0 0
खाद 0 4 9 0 0
नौकरियां 7 0 7 0 1
नोटबंदी 0 0 0 7 0
जीएसटी 0 0 0 8 5

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement