योग दिवस पर पीएम मोदी संग भीगे कई बच्चे बीमार, ले जाए गए अस्पताल

यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से आने के बाद कई बच्चों के बीमार होने की खबर है. बताया जा रहा है कि योग कार्यक्रम के दौरान बच्चे बारिश में भीग गए जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई.

Advertisement
लखनऊ में पीएम मोदी ने किया योग लखनऊ में पीएम मोदी ने किया योग

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से आने के बाद कई बच्चों के बीमार होने की खबर है. बताया जा रहा है कि योग कार्यक्रम के दौरान बच्चे बारिश में भीग गए जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. कार्यक्रम से वापस आने के बाद बच्चों को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्टरों ने बताया कि बारिश में भीगने के चलते कुछ बच्चों को सर्दी और जुकाम की शिकायत हो गई थी. पीएम मोदी का योग कार्यक्रम जब खत्म हो गया, उसके बाद इन बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. जहां दवाई देकर सभी को छुट्टी दे दी गई.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में करीब 55 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. सुरक्षा के लिहाज से सभी लोगों को रात दो बजे तक मैदान में एंट्री दे दी गई थी. इसके बाद ब्रह्म मुहूर्त से पहले ही लखनऊ में तेज बारिश हो गई और मैदान में मौजूद लोग भीग गए. यहां तक कि पीएम मोदी ने भी बारिश में भीगते हुए ही योगासन किए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement