Advertisement

जशोदाबेन ने दायर की RTI, पूछा- कैसे बना मोदी का पासपोर्ट?

जशोदाबेन ने शादी से संबंधित उन दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए आरटीआई आवेदन किया जो मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हुए जमा किए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन
सना जैदी
  • अहमदाबाद,
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस में आरटीआई आवेदन दायर किया है. जशोदाबेन ने आरटीआई में नरेंद्र मोदी के गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए पासपोर्ट बनवाने के लिए जमा किए गए दस्तावेजों में शादी से जुड़े दस्तावेज का ब्यौरा मांगा है.

नहीं बन पाया था जशोदाबेन का पासपोर्ट
यह आरटीआई आवेदन जसोदाबेन ने इसलिए किया क्योंकि पिछले साल नवंबर में जशोदाबेन का पासपोर्ट आवेदन खारिज कर दिया गया था. जसोदाबेन विवाह प्रमाणपत्र जमा नहीं कर पाई थीं जिसकी वजह से उनका पासपोर्ट आवेदन खारिज कर दिया गया.

Advertisement

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जेड.ए खान ने बताया कि जशोदाबेन गुरुवार को कार्यालय में आईं और अपने पासपोर्ट से संबंधित आरटीआई आवेदन दायर किया. अधिकारी जेड.ए खान ने कहा कि हम 30 दिन में इसका जवाब देंगे.

जशोदाबेन के भाई अशोक मोदी के अनुसार जशोदाबेन ने शादी से संबंधित उन दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए आरटीआई आवेदन किया जो मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हुए जमा किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement