Advertisement

मैं CM था, 9 घंटे तक इंटेरोगेशन हुआ, मैं लोकतंत्र के संस्थानों का सम्मान करता हूं: मोदी

पीएम से सवाल किया गया कि आपके कट्टर विरोधी आप पर संस्थाओं को कुचलने का आरोप लगाते हैं. इस पर पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान के चुनाव में विपक्ष को ईवीएम अच्छी लगती है. अनके अनुकूल सुप्रीम कोर्ट व्यवहार करता है तो उन्हें जज अच्छे लगते हैं और जब नहीं करते हैं तो महाभियोग लाते हैं.

वाराणसी में आजतक को इंटरव्यू के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी. वाराणसी में आजतक को इंटरव्यू के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी.
राहुल कंवल/राहुल विश्वकर्मा
  • वाराणसी,
  • 26 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

आजतक को दिए खास इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्थाओं पर हमला करने के विपक्ष के आरोपों का भी खुलकर जवाब दिया. TVTN के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने पीएम मोदी से कई सवाल किए, जिनका पीएम ने बेबाकी से जवाब दिया.

पीएम से सवाल किया गया कि आपके कट्टर विरोधी आप पर संस्थाओं को कुचलने का आरोप लगाते हैं. इस पर पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान के चुनाव में विपक्ष को ईवीएम अच्छी लगती है. अनके अनुकूल सुप्रीम कोर्ट व्यवहार करता है तो उन्हें जज अच्छे लगते हैं और जब नहीं करते हैं तो महाभियोग लाते हैं. इंस्टीट्यूशन पर खतरा तो इन लोगों ने पैदा किया है. इंदिरा गांधी का तो बयान है कि ज्यूडीशियरी सरकार के अनुकूल होनी चाहिए, उनकी तो विचारधारा ही यही रही है. मैं मानता हूं कि इंस्टीट्यूशंस स्वतंत्र होने चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने इसे जीकर दिखाया है. मैं गुजरात का सीएम था. एसआईटी बनाई गई. ये कैसे बनाई गई, इसे पूरी दुनिया जानती है. एक सामान्य पुलिसवाले के साथ गुजरात का मुख्यमंत्री चुपचाप अपनी गाड़ी में बिना किसी हो-हल्ला के गया. 9 घंटे तक मेरा इंटेरोगेशन किया गया. मैं संस्थाओं का बहुत सम्मान करता हूं. ये हिन्दुस्तान के सभी लोगों का दायित्व है. राजनेताओं का और भी ज्यादा दायित्व है.

Advertisement

इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने भोपाल से प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा पर सवालों का भी जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर पूछे सवाल पर खुद के गुजरात सीएम रहते हुए अपने पर लगाए आरोपों का हवाला दिया.  मोदी ने कहा, 'मुझ पर इतने आरोप लगे थे और एक हवा बना दी गई थी. अगर तब के अखबार, ऑनलाइन मीडिया निकालोगे तो मेरे खि‍लाफ लाखों पेज पाओगे. और उसी के प्रभाव में अमेरिका ने मुझे वीजा देने से इनकार कर दिया था. लेकिन जब सच सामने आया तो वही अमेरिका मुझे न्योता देने के लिए सामने आया. ये झूठ फैलाने का कांग्रेस का मॉडस आपरेंडी है.' प्रधानमंत्री ने साध्वी प्रज्ञा के लिए कहा कि कोर्ट ने भी कह दिया है कि वे चुनाव लड़ सकती हैं.  

Advertisement

मोदी ने कहा, 'हिन्दू आतंक का नाम देकर भारत की जो हजारों साल की विरासत है उसे बदनाम किया गया. इसे सामने से ललकारना है. जैसे कि उन्होंने चौकीदार को चोर कहा. मैंने चौकीदार बनकर सामने से ललकारा. इनका मुंह तभी बंद होगा.' 

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement