Advertisement

पीएम बोले- युवाओं को तकनीकी तौर पर सक्षम करना ही न्यू इंडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात वीडियो कांफ्रेंस के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2017 को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम तकनीकी के युग में जी रहे हैं और युवाओं को न्यू इंडिया के रास्ते को मजबूत करना है.

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन कार्यक्रम में पीएम मोदी और छात्र-छात्राएं स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन कार्यक्रम में पीएम मोदी और छात्र-छात्राएं
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात वीडियो कांफ्रेंस के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2017 को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम तकनीकी के युग में जी रहे हैं और युवाओं को न्यू इंडिया के रास्ते को मजबूत करना है. लिहाजा हमें तकनीकी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए और नए अविष्कार करने चाहिए. स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में अलग-अलग राज्यों से लगभग 10 हजार स्टूडेंट हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement

हैकाथॉन 36 घंटों तक चलेगा. ये 26 अलग-आलग लोकेशन पर हो रहा है. इस कार्यक्रम का मकसद कुछ खास तरह के सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप को डेवलप करना और डिजिटल समस्याओं को हल करना है. पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम तकनीकी के माध्यम से समाज में बदलाव ला सकते हैं. नई तकनीकी पुरानी तकनीकी की जगह ले रही हैं. मोदी ने समाज की समस्याओं को सुलझाने के युवाओं के दृष्टिकोण की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार सभी समस्याओं का हल नहीं कर सकती है. इसमें सभी की भागीदारी अहम है.

पुरानी चीजों को तोड़ने वाला निकलता है आगे
पीएम ने कहा कि जो युवा पुरानी चीजों को तोड़कर आगे निकलता है, वही आगे नया काम करता है. आज का युवा तेजी से आगे बढ़ना चाहता है, जो अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि अगर आप कोई नई खोज कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आपको कई बार विफलताओं का सामना करना पड़े, लेकिन इससे अपने मनोबल को कमजोर नहीं होने देना चाहिए. इस दौरान मोदी ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए छात्र-छात्राओं से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात की. उन्होंने युवाओं से समाज के लिए किए जा रहे तकनीकी खोजों के बारे में भी जानकारी ली.

Advertisement

युवाओं से हँसी मजाक भी किया
मोदी ने कहा कि नई तकनीकी का स्मार्ट शहर में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होगा. ऐसे में सभी को इससे भलीभांति अवगत होना चाहिए. इस दौरान वह छात्र-छात्राओं से मजाकिया अंदाज में बातचीत करते नजर आए. कई मंत्रालयों के मंत्री भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. डेवलप किए गए सॉफ्टवेयर का मूल्यांकन मंत्रालयों और इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से ही युवाओं को नए-नए आविष्कारों के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं.

अच्छा काम करने वालों को इनाम
सबसे अच्छा काम करने वालों को 1 लाख, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वालों को 75 और 50 हजार का इनाम दिया जाएगा. अवॉर्ड पाने वाले सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल विभिन्न मंत्रालय और विभाग सरकारी सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए करेंगे. जरूरत पड़ी तो इन सॉफ्टवेयर्स को अपग्रेड भी किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement