Advertisement

नेतन्याहू ने मोदी को कहा क्रांतिकारी नेता, मोदी ने बताया- सबसे खास दोस्त

बेंजामिन ने अपने भाषण में पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक क्रांतिकारी नेता हैं.

पीएम मोदी के साथ इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पीएम मोदी के साथ इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
जावेद अख़्तर/बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का साझा भाषण हुआ. द्विपक्षीय वार्ता में 9 MoU's साइन होने के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने साझा बयान में भारत-इजरायल के रिश्तों में मजबूती को बढ़ावा देने का आह्वान किया.

साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले इजरायल की हिब्रू भाषा में बोलते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मेरे अच्छे दोस्त भारत में आपका स्वागत है.

Advertisement

इसके अलावा मोदी ने कहा, 'भारत-इजरायल के 25 सालों के राजनयिक संबंध पूरे हो रहे हैं और इस दौरान पीएम नेतन्याहू की भारत यात्रा काफी महत्वपूर्ण है. ये बड़ी बात है कि मेरे दौरे के इतने कम समय बाद ही पीएम नेतन्याहू की भारत यात्रा हुई.'

पीएम मोदी के भाषण में दोनों नेताओं की दोस्ती की भी खास झलक दिखी. पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे बारे में अवधारणा है कि मुझे रिजल्ट की बेताबी रहती है और मुझे पता चला है कि आपके साथ भी ऐसा ही है.' पीएम ने ये भी कहा कि नेतन्याहू की यात्रा से दोनों देशों के रिश्ते और बेहतर हुए हैं. दोनों देशों के बीच उम्मीद और भरोसे की पार्टनरशिप हुई है.

बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या

पीएम मोदी के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भाषण हुआ. उन्होंने सबसे भारत में मिले सम्मान के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि आज जो गार्ड ऑफ ऑनर मिला, वो मेरा नहीं, बल्कि पूरे इजरायल का सम्मान है.

Advertisement

मोदी को बताया क्रांतिकारी नेता

बेंजामिन ने अपने भाषण में पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक क्रांतिकारी नेता हैं, जो ईमानदारी और लगन से काम करते हैं. साथ ही उन्होंने मोदी के इजरायल दौरे को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि हमारी सभ्यता सबसे पुरानी है, लेकिन हजारों सालों में भारत से पीएम मोदी ने इजरायल जाने का कारनामा किया.

हाइफा में शहीद हुए भारतीय जवानों को सलाम करते हुए इजरायली पीएम ने भारत में यहूदियों के साथ सौम्य व्यवहार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा यहूदियों को गले लगाया और दूसरे मुल्कों की तरह यहां कभी नहीं ठुकराया गया.

बॉलीवुड को लेकर उत्साह

बेंजामिन ने मुंबई जाने से पहले एक्साइटमेंट जाहिर किया. उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पत्नी बेहद खुश हैं कि हम पहली बार बॉलीवुड जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement