Advertisement

हैलो-हाय छोड़ि‍ए, मोदी-ओबामा के मिलने से भारत को क्या मिला ये बताइए?

मोदी और ओबामा जब मिलते हैं तो भारत और अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया की निगाहें इनकी मुलाकात पर होती है. यहां हम नजर डालते हैं कि दुनिया के सबसे पुराने और बड़े लोकतंत्र के नेताओं की मुलाकात में दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क से भारत को क्या हासिल हुआ.

लाओस में पीएम मोदी और बराक ओबामा लाओस में पीएम मोदी और बराक ओबामा
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा एक बार फिर गुरुवार को लाओस में मिले. बीते 2 सालों में दोनों नेताओं के बीच यह आठवीं मुलाकात है. जबकि इस साल ये दोनों नेता तीसरी बार मिले हैं. ओबामा का राष्ट्रपति का कार्यकाल इस साल नवंबर में खत्म हो रहा है, ऐसे में राष्ट्राध्यक्ष के तौर पर पीएम मोदी से उनकी यह आखिरी मुलाकात हो सकती है.

Advertisement

मोदी और ओबामा जब मिलते हैं तो भारत और अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया की निगाहें इनकी मुलाकात पर होती है. दोनों नेता एक-दूसरे नेता से गर्मजोशी से मिलते हैं. फोटो सेशन होता है. बातचीत के दौरान कूटनीति, इकोनॉमी सहित तमाम मसलों पर बातचीत होती है. यहां हम नजर डालते हैं कि दुनिया के सबसे पुराने और बड़े लोकतंत्र के नेताओं की मुलाकात में दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क से भारत को क्या हासिल हुआ.

30 सितंबर 2014
मोदी और ओबामा की पहली मुलाकात 30 सितंबर 2014 को व्हाइट हाउस में हुई थी. जब भारतीय पीएम अमेरिकी राष्ट्रपति के बुलावे पर वॉशिंगटन डीसी पहुंचे थे. इस दौरे पर मोदी का वॉशिंगटन में भव्य स्वागत हुआ. मोदी और ओबामा एक साथ मार्टिन लूथर किंग जूनियर के मेमोरियल गए. ओवल ऑफिस में मीटिंग के दौरान दोनों नेताओं के बीच जलवायु परिवर्तन से लेकर आतंकवाद खासकर आईएसआईएस के खतरे सहित तमाम मुद्दों पर बात हुई. लेकिन ट्रेड और बिजनेस के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए और नहीं किसी बड़े समझौते का ऐलान किया गया.

Advertisement

25 से 27 जनवरी 2015
अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा 25 से 27 जनवरी 2015 तक भारत दौरे पर थे. भारत सरकार ने ओबामा को रिपब्लिक डे के मौके पर चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया था. ओबामा जब दिल्ली पहुंचे तो मोदी प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए उनका खुद स्वागत किया. ओबामा के भारत दौरे पर मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच मीटिंग हुई. दोनों देशों के बीच आतंकवाद पर बातचीत हुई. परमाणु करार के अमल पर सहमति बनी. 3 स्मार्ट सिटी पर करार हुआ. रक्षा क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर भी बातचीत हुई.

28 सितंबर 2015
संयुक्त राष्ट्र महासभा की सालाना बैठक में हिस्सा लेने पीएम मोदी 5 दिनों के अमेरिका दौरे पर पहुंचे. इस बैठक के इतर न्यूयॉर्क में 28 सितंबर 2015 को मोदी और ओबामा के बीच मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के गले मिलने की तस्वीर भी मीडिया में खूब दिखी. दोनों नेताओं के बीच सालभर के भीतर पांचवी और वन-टू-वन तीसरी मीटिंग थी. करीब घंटे भर चली इस बैठक में जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद का मुद्दा छाया रहा. मोदी ने भारत की APEC की सदस्यता के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति से मदद मांगी. ओबामा और मोदी के बीच व्यापार और निवेश के मसले पर भी बात हुई.

30 नवंबर 2015
जलवायु परिवर्तन पर पेरिस में हुए शिखर सम्मेलन के पहले दिन यानी 30 नवंबर 2015 को मोदी और ओबामा के बीच मुलाकात हुई. मीटिंग के दौरान मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के संबंध में भारत अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करेगा. उन्होंने द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को गहरा करने के उपायों के साथ यहां जलवायु एजेंडे पर विचार विमर्श किया.

Advertisement

मार्च-अप्रैल 2016
पीएम मोदी न्यूक्लियर सिक्योरिटी समिट में हिस्सा लेने मार्च-अप्रैल 2016 में वॉशिंगटन दौरे पर थे. उस वक्त 31 मार्च को दोनों नेताओं के बीच व्हाइट हाउस में डिनर पर मुलाकात हुई थी. दोनों नेताओं ने आतंकवाद और न्यूक्लियर सिक्योरिटी के मसले पर बात की.

8 जून 2016
पांच देशों के दौरे पर निकले पीएम मोदी 8 जून 2016 को व्हाइट हाउस में ओबामा से मिले. मोदी ने ओबामा से आतंकवाद के मसले पर बात की. इसमें जलवायु परिवर्तन के अलावा दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग और साइबर सिक्योरिटी के मसले पर आपसी तालमेल को लेकर भी बातचीत हुई. मोदी और ओबामा के बीच भारत की एमटीसीआर में एंट्री और एनएसजी की सदस्यता पर भी बात हुई. इस दौरे पर मोदी ने अमेरिकी संसद को भी संबोधित किया.

4 सितंबर 2016
बीते रविवार यानी 4 सितंबर 2016 को चीन के हांगझोऊ में जी-20 शि‍खर सम्मेलन के इतर मोदी और ओबामा की मुलाकात हुई थी. इस दौरान ओबामा ने भारत में जीएसटी कानून पारित करने पर मोदी की तारीफ की. उन्होंने इसे कठिन वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में 'साहसी नीति' करार दिया. जी-20 सम्मेलन के लिए फैमिली फोटो लेने के वक्त मोदी ने बराक ओबामा से बातचीत की थी.

8 सितंबर 2016
पीएम मोदी की ओबामा से गुरुवार को लाओस में मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. इस मीटिंग में भी ओबामा ने जीएसटी पर मोदी सरकार के फैसले की सराहना की. पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत आने का न्योता दिया. ओबामा ने मोदी का न्योता कबूल करते हुए कहा कि वे और मिशेल अब तक ताजमहल नहीं देख सके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement