Advertisement

पीएम मोदी का कांग्रेस पर शायराना वार- मुझे गिराकर तुम संभल सको तो चलो

सरकार पर कांग्रेस के हमले के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, 'यहां किसी को कोई रास्ता नहीं देता, मुझे गिराकर अगर तुम संभल सको तो चलो.'

पीएम मोदी ने भाषण निदा फाजली के शेर से ही खत्म किया पीएम मोदी ने भाषण निदा फाजली के शेर से ही खत्म किया
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शायराना अंदाज में कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को इशारों में नसीहत देते हुए मशहूर शायर निदा फाजली की गजल के शेर दोहराए.

शेर के बहाने राहुल गांधी को नसीहत
सरकार पर कांग्रेस के हमले के जवाब में उन्होंने कहा, 'यहां किसी को कोई रास्ता नहीं देता, मुझे गिराकर अगर तुम संभल सको तो चलो.' निदा के इस शेर के जरिए उन्होंने राहुल गांधी के ईपीएफ पर टैक्स वापस लेने के सरकार के फैसले का श्रेय लेने की कोशिश पर निशाना साधा.

Advertisement

इसी साल फरवरी में हुआ निदा फाजली का निधन
इसी साल फरवरी महीने में मशहूर शायर निदा फाजली का निधन हो गया था. पीएम मोदी ने उनके दूसरे शेर के जरिए सदन में राहुल गांधी को इशारों में कहा, 'किसी के वास्‍ते राहें कहां बदलती हैं, तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो.'

संसदीय भाषण में रही है शेरो-शायरी की रवायत
पीएम मोदी ने अपना भाषण निदा के शेर के साथ ही खत्म किया. सदन में भाषण के दौरान शेरो-शायरी की रवायत के बीच उन्होंने फिर विपक्ष की ओर निगाह करते हुए ही कहा, 'सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो, सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement