Advertisement

लोकसभा में राहुल गांधी का 'फेयर' एंड मोदी का 'लवली' जवाब

लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग पढ़कर भी आते हैं और मनोरंजन भी कर जाते हैं.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में इशारों-इशारों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 'फेयर एंड लवली योजना' वाले बयान का करारा जवाब दिया. उन्होंने सिर्फ जवाब नहीं दिया, बल्कि उदाहरण समेत उनको समझाया भी.

पढ़ें- PM मोदी बोले- ये सब है आपकी देन

जानिए, लोकसभा में कौन से 'लवली' बोल बोलकर कांग्रेस को चोट दे गए पीएम मोदी...

ये है 'फेयर एंड लवली' का जवाब....
1. कई बार कुछ लोगों की उम्र तो बढ़ती है लेकिन समझ नहीं. कुछ तो समय बीत जाने के बाद भी चीजें समझ नहीं पाते और जबरदस्‍ती विरोध करते रहते हैं.
2. लोकसभा में उन्‍होंने कहा कि हमसे तो कोई भी सवाल पूछ सकता है. ये लोगों की गलतफहमी है कि वो ऐसा सोचते हैं.

Advertisement

पढ़ें- मोदी ने कांग्रेस को याद दिलाई राजीव-इंदिरा की बात

3. दागी नेताओं को बचाने वाले अध्‍यादेश को फाड़ने का आपका काम देश याद रखेगा. बड़ों का सम्‍मान करना सीखो. दूसरों को उपदेश देने से काम नहीं चलेगा.
4. कुछ लोग पढ़कर भी आते हैं और मनोरंजन भी कर जाते हैं.
5. हीन भावना के चलते विपक्ष के होनहारों को ये बोलने नहीं देते.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement