Advertisement

मोदी की चीन यात्रा में व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल में अदाणी व सिक्का भी जाएंगे चीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के समय वहां जाने वाले व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी व इन्फोसिस के विशाल सिक्का सहित प्रमुख उद्योगपति व सीईओ शामिल होंगे.

PM नरेंद्र मोदी (फाइल) PM नरेंद्र मोदी (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के समय वहां जाने वाले व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी व इन्फोसिस के विशाल सिक्का सहित प्रमुख उद्योगपति व सीईओ शामिल होंगे.

व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल में सन फार्मास्युटिकल्स के चेयरमैन दिलीप सांघवी, टीसीएस के सीईओ एन चंद्रशेखरन, रिलायंस ग्रुप के चेयरमन अनिल अंबानी, अशोक लैलेंड के प्रबंध निदेशक आर शेषासाइ, सुजलोन एनर्जी के चेयरमैन तुलसी तांती व एचडीएफसी बैंक के प्रमुख आदित्य पुरी के भी शामिल होने की संभावना है.

Advertisement

इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा के पवन गोयनका, फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन बंसल, जेएसपीएल के सीईओ रवि उप्पल, जीएमआर के बीवीएन राव, कारबन मोबाइल्स के चेयरमैन सुधीर हसीजा तथा स्नैपडील के सीईओ कुणाल बहल भी प्रतिनिधि मंडल में शामिल हो सकते हैं.

प्रमुख सार्वजनिक कंपनियों के प्रतिनिधि भी इस दौरान चीन जाएंगे. मोदी 14 मई से तीन देशों की यात्रा पर जा रहे हैं जिनमें चीन, मंगोलिया व दक्षिण कोरिया शामिल है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement