Advertisement

मोदी बोले- 'देश में डिटेंशन सेंटर नहीं', तो क्या सरकार के ये जवाब झूठ हैं, झूठ हैं, झूठ हैं???

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के तुरंत बाद कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से उन पुरानी खबरों को ट्वीट किया, जिनमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के डिटेंशन सेंटर से जुड़े जवाब छापे गए हैं. संसद के बीते सत्र में ही राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसद शांतनु सेन की तरफ से सवाल किया गया था, जिसके लिखित जवाब में नित्यानंद राय ने बताया था कि असम सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 22 नवंबर तक राज्य के 6 डिटेंशन सेंटर में 22,988 लोग हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- IANS) पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- IANS)
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

  • पीएम मोदी ने कहा- देश में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं
  • संसद में सरकार ने दी है डिटेंशन सेंटर की जानकारी
  • सरकार के मुताबिक, असम में हैं 6 डिटेंशन सेंटर

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों के बीच इस बात का खौफ है कि इस कानून और इसके बाद लागू होने वाले राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी NRC के जरिए नागरिकता साबित न कर पाने वाले मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया जाएगा. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में इसका पुरजोर खंडन करते हुए दावा किया हिंदुस्तान में कोई डिटेंशन सेंटर है ही नहीं. उनके इस दावे पर अब सवाल उठ रहे हैं क्योंकि खुद संसद में सरकार ये मान चुकी है कि देश में न सिर्फ डिटेंशन सेंटर हैं बल्कि उनमें हजारों लोगों को कैद भी रखा गया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के तुरंत बाद कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से उन पुरानी खबरों को ट्वीट किया, जिनमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के डिटेंशन सेंटर से जुड़े जवाब छापे गए हैं. संसद के बीते सत्र में ही राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसद शांतनु सेन की तरफ से सवाल किया गया था, जिसके लिखित जवाब में नित्यानंद राय ने बताया, 'असम सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 22 नवंबर तक राज्य के 6 डिटेंशन सेंटर में 22,988 लोग हैं.'

लोकसभा में दिया गया डिटेंशन सेंटर पर जवाब

शीत सत्र से पहले जुलाई 2019 में बजट सत्र के दौरान भी संसद में एक सदस्य द्वारा यह सवाल पूछा गया था. कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने जानकारी मांगी थी, ''असम में 'संदेहास्पद मतदाताओं' और 'विदेशियों' को रखने कि लिए कितने डिटेंशन सेंटर हैं. इन डिटेंशन सेंटर में कितने लोग हैं.''

Advertisement

2 जुलाई, 2019 को गृह मंत्रालय की तरफ से इस सवाल के दिए गए जवाब में बताया गया, ''असम में 'घोषित विदेशियों' को रखने के लिए कुल 6 डिटेंशन सेंटर हैं. 25 जून 2019 तक यहां 1133 लोगों को डिटेन किया गया.''

यानी इसी साल शीत शत्र और बजट सत्र में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से दो अलग-अलग सवालों के जवाब में यह बताया गया है कि असम में 6 डिटेंशन सेंटर हैं.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में ये भी कहा है कि CAA भारत के किसी हिंदू या मुसलमान के लिए है ही नहीं, ये संसद में बोला गया है और संसद में झूठ नहीं बोला जाता है.

पीएम मोदी ने अपने बयान में क्या कहा

रविवार (22 दिसंबर) को दिल्ली के रामलीला मैदान में धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर तफ्सील से अपनी बात रखी और कांग्रेस के साथ ही अर्बन नक्सल को जमकर घेरा. पीएम मोदी ने कहा, 'शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े-लिखे नक्सली, अर्बन नक्सल, ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा. मैं हैरान हूं कि इस अफवाह पर अच्छे-अच्छे पढ़े-लिखे लोग भी पूछ रहे हैं ये डिटेंशन सेंटर क्या होता है....कैसा झूठ....एकतरफा. मीडिया वाले लोग पूछ रहे थे कि जरा बताइए डिटेंशन सेंटर कहां बना है. आपको पता है क्या. तो सामने वाले उनको कह रहे थे कि हमने सुना है इसलिए कह रहे हैं. कोई जवाब नहीं. झूठ चलाया जा रहा है. अरे भाई, कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र कीजिए. एक बार पढ़ तो लीजिए. ये संविधान संशोधन और NRC ये सब है क्या? आप तो पढ़े-लिखे लोग हो. मैं देश के नौजवानों को आग्रह करता हूं कि जरा पढ़िए इसको. अब भी जो भ्रम में हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेंशन सेंटर की अफवाहें सरासर झूठ हैं. बद-इरादे वाली हैं. देश को तबाह करने के नापाक इरादे से भरी पड़ी हैं. ये झूठ है, झूठ है, झूठ है.'

Advertisement

पीएम मोदी ने दिया मुसलमानों को आश्वासन

डिटेंशन सेंटर की बात को झूठ बताते हुए पीएम मोदी ने मुस्लिम समाज को आश्वासन भी दिया. पीएम मोदी ने कहा, 'जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, जिनके पुरखे मां भारती की संतान हैं, उन पर नागरिकता कानून और NRC दोनों का कोई लेना-देना नहीं है. देश के मुसलमानों को ना डिटेंशन सेंटर में भेजा जा रहा है, ना हिंदुस्तान मेंकोई डिटेंशन सेंटर है. भाइयो बहनो ये सफेद झूठ है. ये बद-इरादे वाला खेल है. ये नापाक खेल है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement