Advertisement

वडनगर: PM देंगे कई सौगात, जहां चाय बेचते थे मोदी वहां बनेगी यादों की गैलरी

गौरतलब है कि बचपन में नरेंद्र मोदी जब वडनगर में रहते थे तो वडनगर रेलवे स्टेशन पर अपने पिता की मदद करने के लिए ट्रेन में चाय बेचा करते थे. वडनगर रेलवे स्टेशन की जिस कैंटीन में नरेंद्र मोदी के पिता चाय बनाते थे उसी चाय की दुकान में मोदी के बचपन की तस्वीरें लगाई जाएंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
गोपी घांघर/आशुतोष मिश्रा
  • अहमदाबाद,
  • 30 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 अक्टूबर को दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह अपने पैतृक गांव वडनगर में एक मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और कुछ अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. दरअसल, गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री मोदी सरकार की कई योजनाओं का भूमिपूजन कर रहे हैं.

Advertisement

वडनगर में गुजरा नरेंद्र मोदी का बचपन

वह अपने गांव जहां उनका बचपन बीता है वहां नई बनी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को वडनगर के लोगों को समर्पित करेंगे. गौरतलब है कि बचपन में नरेंद्र मोदी जब वडनगर में रहते थे तो वडनगर रेलवे स्टेशन पर अपने पिता की मदद करने के लिए ट्रेन में चाय बेचा करते थे. वडनगर रेलवे स्टेशन की जिस कैंटीन में नरेंद्र मोदी के पिता चाय बनाते थे उसी चाय की दुकान में मोदी के बचपन की तस्वीरें लगाई जाएंगी. लोग जब रेलवे स्टेशन पर आएंगे तो उनको ये पता चलेगा कि यहां नरेंद्र मोदी चाय बेचते थे. इसके लिए तस्वीरों की प्रदर्शनी भी रखी जाएगी.

रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी जामनगर में द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन करेंगे. वहीं राजकोट में AIIMS और इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भूमिपूजन करेंगे. प्रधानमंत्री 8 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन और बस अड्डे का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी वडनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद भरुच में एक पानी योजना का भी भूमिपूजन करेंगे.

Advertisement

अगले सप्ताह AAP जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट

इसी साल दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ पहली बार गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ने उतरी आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है. सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी अगले सप्ताह उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने पहले से ही साफ कर दिया था कि वह सभी सीटों की बजाय चुनिंदा सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी. गुजरात की जिन विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी को स्थिति तनिक भी बेहतर लगेगी उन सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में 20 से 25 उम्मीदवारों का नाम सामने आ सकता है.

2 अक्टूबर को रोड शो करेगी AAP

आम आदमी पार्टी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर गुजरात के अहमदाबाद में अपना पहला चुनावी रोड शो करेगी. इस रोड शो में पार्टी के गुजरात प्रभारी और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय शामिल होंगे. 2 अक्टूबर से आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव का औपचारिक बिगुल फूंकेगी. हालांकि पहले यह रोड शो 17 सितंबर को होना था लेकिन आम आदमी पार्टी का आरोप है कि गुजरात सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर अहमदाबाद में उनके रोड शो के चलते आम आदमी पार्टी को रोड शो करने की इजाजत नहीं दी. पार्टी का कहना है कि गुजरात सरकार ने उन्हें 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में रोड शो करने की इजाजत दे दी है. जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement