हाजीपुर से PM मोदी: रेल और रोड से विकास को गति मिलेगी, पूर्वी भारत देश के विकास की धुरी

पीएम ने हाजीपुर में दीघा-सोनपुर रेल पहलेजा रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया.

Advertisement

अमित कुमार दुबे

  • हाजीपुर,
  • 12 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पटना में हाई कोर्ट के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हाजीपुर पहुंचे. पीएम ने यहां दीघा-सोनपुर रेल और रोड ब्रिज का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि लोगों की खुशहाली के लिए व्यवस्था बनानी होगी. ये काम तकनीक के जरिए ही पूरी हो सकती है.

भारत के विकास का केंद्र पूर्वी इलाका
रेलवे और रोड ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के विकास का केंद्र पूर्वी इलाका है. इसलिए भारत के विकास के लिए बिहार का विकास बेहद जरूरी है. लेकिन विकास का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है और इसके लिए दीर्घकालीन नीतियों पर सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है.

Advertisement

बिहार के विकास की अनदेखी की गई
पीएम ने कहा कि पिछले कुछ सालों में बिहार के विकास की अनदेखी की गई है लेकिन वर्तमान सरकार इसे प्राथमिकता में रखे हुए है.

रेल और रोड विकास के लिए जरूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेल और रोड, इंफ्रास्ट्रक्चर के अंदर इतनी ताकत होती है कि वह विकास की न सिर्फ नींव रख देते हैं बल्कि विकास को गति भी दे सकती है. पीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने पांच साल में रेलवे के विकास के लिए जितना खर्च किया उससे ढाई गुणा ज्यादा वर्तमान सरकार ने डेढ़ साल में किया है. पीएम ने कहा कि बिहार को विकास की नई ऊचाईंयों पर ले जाना होगा. केंद्र और राज्य की सरकार कंधे से कंधा मिलाकर इस काम को करेंगे.

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के विकास के लिए बिहार का भाग्य बदलना होगा. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा.

Advertisement

इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रेल मंत्री सुरेश प्रभु और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्यादव भी मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement