Advertisement

डेढ़ साल में देश का हर घर होगा रौशन, पीएम मोदी ने लॉन्च की 'सौभाग्य योजना'

इस योजना को 31 मार्च 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. योजना के तहत 5 साल तक मरम्मत का खर्च सरकार उठाएगी.

पीएम मोदी ने लॉन्च की 'सौभाग्य योजना' पीएम मोदी ने लॉन्च की 'सौभाग्य योजना'
जावेद अख़्तर/बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 'सौभाग्य योजना' लॉन्च की. इस योजना के तहत हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे बड़ी संख्या में गरीबों को फायदा मिलेगा. योजना को 31 मार्च 2019 तक पूरा करने का टारगेट है.

पीएम मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर देश को इस अहम योजना की सौगात दी है. जिसका पूरा नाम 'प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना' है.

Advertisement

इस मौके पर पीएम मोदी ने योजना की शुरुआत पर खुशी जताई. पीएम मोदी ने कहा कि गरीब महिलाओं से जुड़ी एक आवश्यक योजना की आज शुरुआत हुई. उन्होंने कहा कि 4 करोड़ से ज्यादा ऐसे घर हैं, जहां बिजली नहीं है. आज भी करोड़ों गरीब परिवारों के यहां मोमबत्ती जलाई जाती हैं. पीएम ने ये भी कहा कि बिजली के अभाव में महिलाओं को अंधेरे में खाना पकाना पड़ता है.

मोदी के भाषण की मुख्य बातें:-

-किसी गरीब से बिजली कनेक्शन के लिए पैसा नहीं लिया जाएगा.

-गरीब के घर जाकर सरकार बिजली कनेक्शन देगी.

-इस योजना पर 16 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च आएगा.

-1000 दिनों में 18 हजार गांव तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा था. उनमें से अब तीन हजार से भी कम गांव बिना बिजली के रह गए हैं.

Advertisement

-मैंने भी बचपन में मिट्टी के तेल का दिया जलाकर पढ़ाई की.

-हम 'बिजली संकट' से 'बिजली सरप्लस' की तरफ जा रहे हैं.

-न्यू इंडिया में हर गांव तक नहीं, हर घर तक बिजली पहुंचेगी.

-पिछले तीन सालों में बिजली क्षमता लक्ष्य से 12% बढ़ी.

इस दौरान पीएम ने ये भी कहा कि जनधन योजना से लेकर स्वच्छ भारत अभियान और उज्जवला से लेकर मुद्रा तक हर योजना गरीब कल्याण के लिए है.

वहीं ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह ने कहा कि इस योजना को समय से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने 31 दिसंबर 2018 तक ही गरीबों का अंधकार दूर करने वाली इस योजना को पूरा करने का दावा किया. साथ ही कहा लोड शेडिंग को भी खत्म किया जाएगा. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि सोलर पैनल के जरिए भी लाइट दी जाएगी.

योजना के तहत:-

-हर व्‍यक्ति को बिजली पहुंचाने का लक्ष्‍य.

-5 साल तक मरम्मत का खर्च उठाएगी सरकार.

-5 LED बल्ब, बैटरी और एक पंखे के लिए बिजली मुफ्त में मिलेगी.

-गरीबों को सब्सिडी देकर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement