Advertisement

कीमतों में उछाल के बीच विदेशी तेल कंपनियों के CEO से मिले पीएम मोदी

इस दौरान पिछले तीन सालों में भारत में एनर्जी क्षेत्र में आए सकारात्मक बदलाव की सराहना भी की गई. विदेशी विशेषज्ञों ने एनर्जी सेक्टर में तेजी से बदलाव के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की.

मीटिंग के बाद पीएम मोदी मीटिंग के बाद पीएम मोदी
जावेद अख़्तर/राहुल श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

देश में बढ़ती तेल कीमतों पर चर्चा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विदेशी तेल कंपनियों के सीईओ और विशेषज्ञों के साथ बैठक की. इनमें रोजनेफ्ट, सऊदी अरामको, रिलायंस इंडस्ट्रीज और केन इंडिया समेत कई कंपनियों के सीईओ ने हिस्सा लिया.

बैठक में उनके साथ नीति आयोग, विदेश मंत्रालय और पीएमओ के अधिकारियों के अलावा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे.

Advertisement

मीटिंग में धर्मेंद्र प्रधान और नीति आयोग के वाइस चेयरमैन ने भारत में एनर्जी  की डिमांड की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने पॉवर और एलपीजी के इस्तेमाल की जानकारी भी साझा की. भारत में तेल और गैस को लेकर आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई.

इस दौरान पिछले तीन सालों में भारत में एनर्जी क्षेत्र में आए सकारात्मक बदलाव की सराहना भी की गई. विदेशी विशेषज्ञों ने एनर्जी सेक्टर में तेजी से बदलाव के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की.

GST में लाने की मांग

इस बैठक के दौरान गैस और बिजली को जीएसटी के दायरे में लाने के सुझाव भी दिए गए.

पीएम ने क्या कहा

इस दौरान पीएम मोदी ने एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर दिया. उन्होंने बायोमास एनर्जी पर भी जोर दिया. साथ ही उन्होंने तेल और गैस के क्षेत्र में रिसर्च की बात पर भी जोर दिया.

Advertisement

साथ ही पीएम ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और सऊदी अरब का शुक्रिया अदा किया. इस बैठक में भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी भी बैठक में शामिल हुए.

हाल ही में सरकार ने तेल कीमतों में 2 रुपये की कमी की है. पेट्रोल कीमतें 80 रुपये तक पहुंचने के बाद देशभर में इसका विरोध हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement