प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में बांग्लादेश की PM शेख हसीना से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंध सुधारने के रास्तों पर चर्चा की. हाल के महीनों में दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी मुलाकात है.
PMO की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया- 'बिजनेस मीटिंग के बाद एक पड़ोसी और अहम दोस्त से मुलाकात.' पीएमओ ने दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात की तस्वीर भी साझा की.
MEA ने भी किया ट्वीट विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने भी ट्वीट करके कहा कि ढाका, दिल्ली और अब न्यूयॉर्क में
पीएम मोदी ने शेख हसीना से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंध सुधारने पर जोर दिया.
नवाज शरीफ से नहीं होगी मुलाकातबता दें कि मोदी ने इसी साल जून में बांग्लादेश का दौरा किया था और करीब 41 साल पुराने सीमा विवाद को सुलझाने को लेकर समझौता किया था. न्यूयॉर्क में
संयुक्त राष्ट्र की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी गए हैं, लेकिन उनकी और पीएम मोदी की मुलाकात होने की कोई संभावना नहीं है. दोनों देशों के प्रधानमंत्री आखिरी बार रूस के उफा में मिले.