Advertisement

12 साल की भगवद्गीता चैंपियन मरियम आसिफ सिद्दीकी से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भगवद्गीता चैंपियन  मरियम आसिफ सिद्दीकी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने भगवद्गीता चैंपियनशिप लीग की विजेता  मरियम को बधाई दी.

PM Modi meets Maryam PM Modi meets Maryam
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भगवद्गीता चैंपियन  मरियम आसिफ सिद्दीकी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने भगवद्गीता चैंपियनशिप लीग की विजेता  मरियम को बधाई दी.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर 12 साल की  मरियम से मुलाकात की तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, 'अपनी यंग फ्रेंड  मरियम आसिफ सिद्दीकी से मुलाकात की. विभिन्न धर्मों में उनकी रुचि सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा है.'

Advertisement
PM राहत कोष और स्वच्छता अभियान के लिए दिया दान
इस्कॉन की ओर से हाल ही में आयोजित भगवद्गीता चैंपियनशिप में मुंबई की  मरियम ने पहला स्थान हासिल किया था. मुस्लिम होने के बावजूद हिंदू धर्मग्रंथ पर उसकी जबरदस्त पकड़ चौंकाने वाली थी. प्रधानमंत्री दफ्तर (पीएमओ) के मुताबिक, प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान  मरियम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और स्वच्छता अभियान के लिए 11-11 हजार रुपए के दो दान दिए. मोदी ने  मरियम को भगवद्गीता चैंपियनशिप जीतने पर बधाई दी और विभिन्न धर्मों पर पांच पुस्तकें भेंट कीं.

मरियम ने बताया, 'उन्होंने मुझसे पूछा कि गीता पढ़कर कैसा लगा, तुमने क्या सीखा. मैंने तगा ति मैंने लड़ना सीखा है. उस तरीके से कि हमें हमारे अंदर की लड़ाइयों से लड़ना है.'  मरियम की मां फरहाना आसिफ सिद्दीकी और पिता आसिफ नसीम सिद्दीकी भी प्रधानमंत्री से मिले.

Advertisement

कक्षा छह में पढ़ने वाली मरियम मीरा रोड स्थित कॉस्मोपोलिटन हाईस्कूल में पढ़ती है. चार महीने पहले इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कांशसनेस) द्वारा आयोजित भगवद्गीता पुरस्कार जीतने के बाद उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली थी.

आनंदीबेन और अखि‍लेश को वापस किए चेक
2 जून को मरियम को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने सम्मानित किया था. लेकिन मरियम ने पुरस्कार स्वरूप मिला 11,000 रुपये का चेक आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया और इसे लड़कियों की शिक्षा के लिए इस्तेमाल करने का आग्रह किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी 6 जून को मरियम को पुरस्कार स्वरूप 11 लाख रुपये की राशि का चेक दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement