प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जेनेवा में स्विस राष्ट्रपति जोहान स्निडर अम्मानन से मुलाकात की. दोनों नेताओं में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और संबंध सुधारने को लेकर सहमति बनी.
पीएम मोदी और स्विस राष्ट्रपति की मुलाकात की ये हैं खास बातें-
1. स्विस राष्ट्रपति ने कहा कि एनएसजी में सदस्यता के लिए हम भारत का समर्थन करेंगे.
2. प्रधानमंत्री मोदी ने एनएसजी समर्थन के लिए स्विट्जरलैंड का शुक्रिया कहा.
3. पीएम मोदी ने कहा-
काला धन और कर चोरों से निपटना हमारी प्राथमिकता है.
4. काले धन पर सहयोग देने के लिए भारत स्विट्जरलैंड को धन्यवाद देता है.
5. स्विट्जरलैंड के पर्यटकों को भारत देगा ई-वीजा.
6. स्विस कंपनियों को भारत के विकास में पार्टनर बनने के लिए न्योता है.