Advertisement

मलेशिया: डिनर पार्टी में हरे रंग की सूट में नजर आए PM मोदी

मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में चल रहे 13वें आसियान-इंडिया समिट में शनिवार देर शाम डिनर पार्टी में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा समेत कई देशों के नेता रंग बिरंगी पोशाक में नजर आए. PM मोदी जहां हरे रंग की सूट में नजर आए वहीं, ओबामा ने नीले रंग की पोशाक पहनी थी.

मलेशियाई पीएम की डिनर पार्टी में दुनियाभर के नेता हुए शामिल मलेशियाई पीएम की डिनर पार्टी में दुनियाभर के नेता हुए शामिल
संदीप कुमार सिंह
  • क्वालालंपुर,
  • 21 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में चल रहे 13वें आसियान-इंडिया समिट में शनिवार देर शाम डिनर पार्टी में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा समेत कई देशों के नेता रंग बिरंगी पोशाक में नजर आए.

PM मोदी जहां हरे रंग की सूट में नजर आए वहीं, ओबामा ने नीले रंग की पोशाक पहनी थी.

डिनर के दौरान सभी नेताओं के लिए खास ड्रेस कोड था. चीन के प्रधानमंत्री ली कीचियांग भी रंग-बिरंगे पोशाक में नजर आए. चीनी प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी भी डिनर पार्टी में शामिल हुईं.

राष्ट्रपति बराक ओबामा तमाम देशों के नेताओं से बातचीत करते नजर आए. दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति से ओबामा गुफ्तगू करते नजर आए.

इस डिनर पार्टी में ब्रुनेई के सुल्तान भी परंपरागत पोशाक में अपनी पत्नी के साथ दिखे.

तमाम देशों के नेता मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में आसियान और पूर्वी एशिया सम्मेलन के लिए इकट्ठा हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी मलेशिया के बाद सिंगापुर का भी दौरा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement