Advertisement

कोरोना की वजह से खाने-पीने की चीजें न करें स्टॉक, PM मोदी बोले- ये जरूरी नहीं

पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि इस संकट की घड़ी में ऐसा माहौल नहीं बनाए जिससे परेशानी और बढ़े. उन्होंने कहा कि बेवजह में खाने-पीने की चीजें खरीदकर घर में स्टोर न करें.

देशवासियों से पीएम मोदी की अपील (Photo: File) देशवासियों से पीएम मोदी की अपील (Photo: File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

  • सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है
  • पीएम मोदी की अपील, आनन-फानन में लोग खरीदारी न करें

कोरोना वायरस की वजह से देश संकट के दौर से गुजर रहा है. इस घड़ी में देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह वक्त संयम से काम लेने का है. इसके साथ से ही पीएम मोदी ने लोगों से एक खास अपील भी की.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है, बस इस काम में देश के लोगों का साथ चाहिए, उन्होंने देश वासियों को 22 मार्च यानी रविवार को जनता-कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है.

इसे पढ़ें: पीएम मोदी बोले- कोरोना ने मानव जाति को संकट में डाला, संकल्प-संयम ही बचाव

पीएम मोदी की लोगों से खास अपील

इसके साथ पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि इस संकट की घड़ी में ऐसा माहौल नहीं बनाए जिससे परेशानी और बढ़े. उन्होंने कहा कि बेवजह में खाने-पीने की चीजें खरीदकर घर में स्टोर न करें.

उन्होंने कहा कि आनन-फानन में लोग खरीदारी न करें. होल्डिंग करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जरूरी चीजें हमेशा मिलती रहेंगी, इसलिए जिस तरह से आप रोजाना जरूरत की चीजें खरीदते हैं, उसी तरह से अभी खरीदारी करें.

Advertisement

दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से देश के कुछ हिस्सों में लोग खाने-पीने की चीजें महीने दो महीने के लिए खरीदकर स्टोर कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में जरूरत की चीजों की कमी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खिलाफ पीएम मोदी का मंत्र- हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ

कोरोना से बचने के लिए भीड़ से बनाएं दूरी

इसके अलावा पीएम मोदी ने लोगों से भीड़ में जाने से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा, 'मेरा सभी देशवासियों से ये आग्रह है कि आने वाले कुछ सप्ताह तक, जब बहुत जरूरी हो तभी अपने घर से बाहर निकलें. जितना संभव हो सके आप अपना काम, चाहे बिजनेस से जुड़ा हो, ऑफिस से जुड़ा हो, अपने घर से ही करें'

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को सतर्क करने के लिए पीएम मोदी ने रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता-कर्फ्यू का पालन करने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement