Advertisement

वाराणसी में मोदी बोले- जापान तक हुआ काशी का गुणगान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर यूनिवर्सिटी में सभा को संबोधित किया. छात्रों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले पर दुख जताया. पीएम रोहित की आत्महत्या के मामले का जिक्र करते हुए काफी भावुक नजर आए.

लखनऊ में पीएम मोदी की सभा में हंगामा लखनऊ में पीएम मोदी की सभा में हंगामा
स्‍वपनल सोनल
  • लखनऊ,
  • 22 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर यूनिवर्सिटी में सभा को संबोधित किया. छात्रों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले पर दुख जताया. पीएम रोहित की आत्महत्या के मामले का जिक्र करते हुए काफी भावुक नजर आए. पीएम ने कहा कि रोहित के रूप में भारत माता ने अपना एक लाल खोया है. पीएम ने कहा कि सरकार युवाओं की प्रगति के लिए हर स्तर पर कदम उठा रही है. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि बदलाव के लिए संघर्ष करें.

Advertisement

देश का नौजवान जॉ़ब क्रिएटर बने
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार स्टार्टअप योजना पर इसीलिए ध्यान दे रही है ताकि देश के नौजवानों को प्रगति के पूरे मौके मिले. पीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि देश का नौजवान जॉब सीकर नहीं जॉ़ब क्रिएटर बने.

पीएम की सभा में हंगामा
सभा से पहले कुछ छात्रों ने हंगामा किया. विरोध कर रहे छात्रों ने 'मोदी गो बैक' के नारे लगाए. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा कर रहे छात्रों को सभा स्थल से बाहर कर दिया. छात्र हैदराबाद यूनिवर्सिटी में रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले को लेकर विरोध जता रहे थे. हंगामा करने वाले छात्र नारा लगा रहे थे कि रोहित हम शर्मिंदा हैं.

हंगामे के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अगर छात्रों को ये समझाना पड़े कि क्या करना है तो फिर शिक्षा अधूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों का प्रयास होना चाहिए कि वे बड़े मकसद के लिए कोशिश करें. पीएम ने कहा कि दुनिया में कुछ भी सरलता से मिलती.

Advertisement

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नई ट्रेन महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन वाराणसी से दिल्ली के लिए चलाई गई है. इसमें कई खास सुविधाओं की शुरुआत की गई है.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक हियरिंग एड भी बांटे. उन्होंने एक्सीडेंट का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिव्यांग और मिलना चाहते थे, पर हादसा हो गया. सरकार उनके इलाज का इंतजाम कराएगी. मोदी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की चिंता सामाजिक जिम्मेदारी है. हमें जहां रूल या सिस्टम बदलना होगा, हम बदलेंगे.

मोदी बोले- जापान तक हुआ काशी का गुणगान

  • मुझ पर चारों तरफ से हमला होता रहता है. मैं ऐसे हमलों से विचलित नहीं होता.
  • एक साल में दिव्यांगों के 1800 कैंप लगाए. कैंप लगाने से बिचौलिए खत्म हुए. 
  • मुझे गरीबों की दुर्दशा देखकर बहुत तकलीफ होती है. मैं हमेशा उनके साथ हूं
  • मैं संघर्ष करने वालों के साथ हूं. मेरी सरकार गरीबों के लिए काम करने को प्रतिबद्ध है.
  • जापान के पीएम शिंजो आबे ने अपने भाषण में काशी का गुणगान किया.
  • आबे ने जापान में बताया कि गंगा आरती देख वे कैसे अभिभूत हो गए थे.
  • आबे का यह भाषण काशी वालों को गौरव की अनुभूति कराता है. 

PM बनने के बाद मोदी का 5वां वाराणसी दौरा

  • 7 नवंबर 2014: पहली बार पहुंचे और अस्सी घाट से स्वच्छता अभियान शुरू किया. जयापुर गांव को गोद भी लिया.
  • 25 दिसंबर 2014: दूसरा दौरा. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर हर साल गुड गवर्नेंस डे मनाने का ऐलान किया. 
  • 18 सितंबर 2015: तीसरी बार पहुंचे तो सोलर एनर्जी को बढ़ावा देकर आए. रिक्शा वालों को 1000 सोलर लैंप बांटे.
  • 12 दिसंबर 2015: चौथे दौरे पर गए तो अपने साथ जापान के पीएम शिंजो आबे को ले गए और गंगा आरती दिखाई. 
  • और 22 जनवरी 2016: पांचवां दौरा. महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. दिव्यांगों को उनकी जरूरत की किट बांटी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement