Advertisement

PM मोदी ने आपातकाल पर वाजपेयी की इस कविता से साधा कांग्रेस पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि 1975 में 25 जून ऐसी काली रात थी जो कोई भारतवासी भुला नहीं सकता है. तब देश को जेल में बदल दिया गया था और विरोधी स्वर को दबा दिया गया था.

पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमस्कार करते नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमस्कार करते नरेंद्र मोदी
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं तो अपने मन की बात कार्यक्रम में राजनीतिक बातों से परहेज करते रहे हैं लेकिन आज चूंकि 25 जून को आपातकाल को 42 साल भी पूरे हुए थे तो इस अवसर पर पीएम ने उस दौर को याद करते हुए कांग्रेस पर बिना नाम लिए निशाना साधा. मोदी ने आपातकाल की भयावहता को दर्शाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उस कविता का जिक्र किया जो उन्होंने आपालकाल के एक साल पूरा होने पर जेल में लिखी थी.

Advertisement

पीएम मोदी ने आपातकाल को याद करते हुए कहा कि इन दिनों मन की बात में लगातार जनता की ओर से सुझाव आते रहते हैं. प्रकाश त्रिपाठी ने इमरजेंसी को याद करते हुए मुझे लिखा है कि 25 जून लोकतंत्र के इतिहास में काले कालखंड के रूप में याद किया जाता है. मोदी ने कहा कि लोकतंत्र एक व्यवस्था ही नहीं बल्कि संस्कार भी है.

मोदी ने कहा कि 1975 में 25 जून ऐसी काली रात थी जो कोई भारतवासी भुला नहीं सकता है. तब देश को जेल में बदल दिया गया था और विरोधी स्वर को दबा दिया गया था. न्याय व्यवस्था भी आपातकाल के भयावह रूप से बच नहीं पाई थी. अखबारों को तो बेकार कर दिया गया था. उस समय अटल बिहारी वाजपेयी भी जेल में थे, एक वर्ष पूरे होने पर उन्होंने एक कविता लिखी थी.

Advertisement

झुलसाता जेठ मास
शरद चांदनी उदास
सिसकी भरते सावन का
अंतर्घट रीत गया
एक बरस बीत गया

सींखचों में सिमटा जग
किंतु विकल प्राण विहग
धरती से अम्बर तक
गूंज मुक्ति गीत गया
एक बरस बीत गया

पथ निहारते नयन
गिनते दिन पल छिन
लौट कभी आएगा
मन का जो मीत गया
एक बरस बीत गया

पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का भाव हमारी अमर विरासत है जिसे हमें और सशक्त करना है. इसके अलावा पीएम ने अपने मन की बात कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान, जगन्नाथ यात्रा, रमजान और ईद, भारत के स्पेस मिशन और खेल जगत की उपलब्धियों का भी जिक्र किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement