Advertisement

पेशावर की वारदात पर PM मोदी का बयान, 'जितनी पीड़ा पाक को, उतनी ही पीड़ा भारत को'

पाकिस्तान के पेशावर में आतंकी वारदात पर PM नरेंद्र ने लोकसभा में भारत की भावना का इजहार किया. मोदी ने कहा कि पेशावर की दुखद घटना से जितनी पीड़ा पाकिस्तान को हुई, उतनी ही पीड़ा भारत को भी हुई है.

नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

पाकिस्तान के पेशावर में हुई आतंकी वारदात पर PM नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में भारत की भावना का इजहार किया. मोदी ने कहा कि पेशावर की दुखद घटना से जितनी पीड़ा पाकिस्तान को हुई, उतनी ही पीड़ा भारत को भी हुई है. पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकी हमला

नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को उचित शब्दों में बात पहुंचा दी गई है. मोदी ने कहा कि पेशावर की घटना से हर हिंदुस्तानी की आंखों में आंसू हैं. प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार सदन की भावना के मुताबिक ही हालात के मद्देनजर कोई कदम उठाएगी.

Advertisement

आतंकी जकीउर रहमान लखवी की जमानत के मसले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सदन में कहा, 'पाकिस्तान ने आतंकवाद के ख‍िलाफ लड़ने की प्रतिबद्धता का मजाक उड़ाया है.' उन्होंने पाकिस्तान सरकार से अपील की वह लखवी के ख‍िलाफ जरूरी सबूत अदालत को सौंपे और कार्रवाई करे.

खड़गे ने की लखवी पर मोदी से बयान की मांग
लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद मुल्ल‍िकार्जुन खड़गे ने मांग की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकी लखवी के मामले में बयान दें. खड़गे ने कहा, 'नरेंद्र मोदी बताएं कि नवाज शरीफ से इस मामले में उनकी क्या बात हुई?'

गौरतलब है कि मुंबई हमले के मामले में जमानत मिलने के बाद भी आतंकी जकीउर रहमान लखवी पाकिस्तान की जेल से फिलहाल रिहा नहीं हो पाएगा . पाकिस्तान सरकार ने एक दूसरे मामले के आधार पर उसकी हिरासत अवध‍ि बढ़ा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement